बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं । Fake Number से WhatsApp कैसे चलाएं

अगर आपको बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं या फिर Fake Number से WhatsApp कैसे चलाएं वो जानना है तो आप इस Post को आखिर तक पढे ।

आज की Post में आपको में 3 तरीके बताने बाला हु जिसकी मदद से आप बिना Number के WhatsApp चला पायेंगे ।

बेसक WhatsApp एक बहोत ही अच्छी Messaging App है लेकिन उसके लिये हमे Phone Number की जरुरत पडती है लेकिन जब मैने Research किया की बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं तो मुझे ऐसे 2 तरीके मिले जो आपको बिना Number के WhatsApp चलाने में मदद करेगी ।

अगर आपको बिना Number के WhatsApp चलाना है तो आपको सबसे पहले Play Store से WhatsApp Install कर लें ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Landline Phone का इस्तेमाल करके बिना Number के Whatsapp कैसे चलाएं ?

ये तरीका बहोत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप बिना Number के WhatsApp चला पाओगे क्योंकि Landline Phone Number आपके Phone में लगने वाला कोइ Sim Card नही है फिर भी आप उसका इस्तेमाल करके WhatsApp चलाओगे ।

  1. सबसे पहले आपको Whatsapp Open करना है
  2. उसके बाद आपको Number की जगह आपका Landline Number डाले
  3. अब उस Landline Number पे Verification Code चला गया है ऐसा दिखायेगा
  4. जैसे ही 5 Minutes के आसपास समय होगा तब आपको Verification Failed का Message आयेगा
  5. उसके बाद आपको नीचे Call Me का Option दिखेगा उसपे Click करें
  6. अब आपके Landline Number पे Call आयेगा और आपको Verification Code बताया जायेगा वो आप Whatsapp में डाल के Verify कर लें
  7. अब आप जैसे Normal तरीके से Whatsapp Setup करते है वैसे Setup कर लें

अगर आपके पास Landline Phone नही है तो आप नीचे दि गइ App की मदद से भी बिना Number के WhatsApp चला पाओगे और आपकी परेशानी बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं का समाधान आपको मिल जायेगा ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

TextNow का इस्तेमाल करके बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं ?

हर किसी के पास Landline Phone Number हो ऐसा मुमकिन नही है इसलिये आपको में एक ऐसी App के बारे मे बताने वाला हु जो आपको Free Virtual Number देता है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना Number के WhatsApp चला सकते हो ।

  1. सबसे पहले आप Play Store से TextNow App Install कर लें
  2. उसके बाद आप Text Now App Open करें
  3. अब आप उसकी Signup कर लें
  4. जैसे ही आप Text Now App Open करोगे आपको Text Now में एक Number दिया जायेगा वो आप Note कर लें
  5. अगर आपको आपका Number ना दिखे तो आप Three Lines पे Click करें आपको वहा पे आपका Number दिख जायेगा
  6. उसके आप WhatsApp Open करें और आपको Text Now से जो Number मिला है वो Number डाले
  7. Number डालते वक्त एक बात का ध्यान रखें की आपको जो Number दिया जायेगा वो US का है इसलिये Country Code में +91 की जगह +1 डालना ना भुले
  8. अब उस Number पे Verification Code भेज दिया गया है ऐसा दिखायेगा
  9. अब आपको थोडी देर Wait करना है जब तक Verification Failed का Message ना आये
  10. उसके बाद आपको नीचे Call Me का Option दिखेगा उसपे Click करें
  11. अब आपके Landline Number पे Call आयेगा और आपको Verification Code बताया जायेगा वो आप Whatsapp में डाल के Verify कर लें
  12. अब आप जैसे Normal तरीके से Whatsapp Setup करते है वैसे Setup कर लें

अगर किसी वजह से आपके Phone में Text Now काम न करें तो आप Text Plus नाम की App को भी Try कर सकते हो उसमे भी आपको एक Virtual Number दिया जाता है जिसकी मदद से आप WhatsApp में Register कर सकते हो ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या Virtual Number से WhatsApp चलाना गैरकानुनी है ?

जी नही, लेकिन आप इस तरीके का इस्तेमाल करके किसी को परेशान ना करें या फिर कोइ गैरकानुनी काम ना करें क्योंकि इसकी वजह से आप बहोत बडी परेशानी में पड सकते हो ।

क्या बिना Number के WhatsApp इस्तेमाल करना मुमकिन है ?

नही, आप पुरी तरीके से बिना Number के WhatsApp इस्तेमाल नही कर सकते लेकिन आप Virtual या फिर Landline Number का इस्तेमाल करके उस Number पे WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हो ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की मैने आपके सवाल बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं या फिर Fake Number से WhatsApp कैसे चलाएं का जवाब देने मे सक्षम रहा हु फिर भी आपको कोइ Issue आ रहा है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये Article आपके कोइ दोस्त-रिस्तेदारो के काम आ सकता है तो उनके साथ इसे Share करना ना भुले ।

Rate this post

2 thoughts on “बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं । Fake Number से WhatsApp कैसे चलाएं”

Leave a Comment