Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है । Dark Mode-Night Mode क्या है ?

अगर आप Android Phone Use करते हो तो आपने कभी ना कभी Dark Mode और Night Mode को इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता है कि Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है

अगर आप भी उन लोगों में से एक जिन को नहीं पता कि Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क होता है तो आप इस Post को आखिर तक पढ़े आपको समझ में आ जाएगा कि आखिर में इन दोनों Mode में क्या फर्क होता है ।

वैसे तो Dark Mode और Night Mode में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन ऐसे बहुत सी बातें हैं जो Dark Mode और Night Mode को अलग करते हैं फिर भी इन दोनों Mode का काम एक दूसरे से मिलता जुलता है ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए । Phone पानी में गिर जाए तो क्या करें?

अगर आप रात को Phone में कुछ काम करना हो तो Mobile में से जो किरणे निकालती हैं वह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाती है और अगर आप आपकी आंखों को इस रोशनी से बचाना चाहते हैं तो आपको Dark Mode या फिर Night Mode का इस्तेमाल करना होगा ।

अगर आप Dark Mode या फिर Night Mode का इस्तेमाल करके आपका Phone Use करते हैं तो आपकी आंखों पर जो तनाव होगा वह कम होगा और आप और अच्छे से ज्यादा काम कर सकोगे ।

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Dark ModeNight Mode
Phone में सभी Apps का Background पुरा Black कर देता हैPhone में Overall Colors को Change कर देता है
कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैखास करके रात में इस्तेमाल कर सकते है
लंबे Texts पढने में बहोत मदद करता हैTexts पढने में कुछ खास मदद नही करता
ये Mode Phone की Battery बचाता है ये Mode Battery बचाने में मदद नही करता
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?

एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

Dark Mode क्या होता है ?

Dark Mode का खास काम है कि वह आपकी आंखो को बचाने के साथ साथ आपके Phone की Battery भी बचाता है क्योंकि जब आप आपके Phone में Dark Mode ON करते हैं आपके Phone में आप जो भी Application या फिर कुछ भी इस्तेमाल करते हैं तो Phone में Dark Mode ON करने से उन सभी का Background Black हो जाता है उसकी वजह से आपके Phone की Battery बहुत चलती है ।

Dark Mode को उस उस तरह Design किया गया है ताकि आपकी आंखो का Tress कम करने के साथ साथ Phone की बैटरी को भी ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके और अगर आप आपके Phone में Dark Mode ON करके कुछ भी काम करते हैं तो आपके मन में जो भी तनाव होगा वह कम हो जाएगा क्योंकि आपके Phone से जो भी Light निकलती है उसे Dark Mode कम कर देता है ।

अभी के जो भी नये Android Smartphones आ रहे हैं उन सभी मैं आपको Dark Mode का Option By Default देखने को मिलता है और आपको वह जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode के फायदे

वैसे तो Dark Mode के फायदे बहोत है लेकिन आपको में नीचे 4 खास Dark Mode के फायदे के बारे मे विस्तार से बताता हुं ।

Dark Mode आपकी आंखो का तनाव कम करता है

जो लोग Dark Mode ज्यादा या फिर लंबे समय से इस्तेमाल करते है वो दावा करते है की Dark Mode हमारे Phone म्व जो भी Text होता है उसको Bright कर देता है जिसकी वजह से कुछ पढना हो तो उसमे आसानी होती है ।

Dark Mode आपकी आंखो को Blue Light से होने वाले नुकसान से बचाता है

NCBI के According अगर हमारी आंखो पर पुरा दिन Phone से निकलने वाली Blue Light पडती रहे तो वो आपको अच्छे से सोने में परेशानी हो सकती है और साथ साथ आपकी आंखो का तनाव भी बढता है ।

जब हम Dark Mode ON करते है तो हमारे Phone से निकलने वाली इन Blue Light को Disable कर देता है जिससे हमारी आंखो पर तनाव नही पडता ।

Dark Mode आपके Phone की Battery Life बहोत बढा देता है

अगर आप बहोत ज्यादा Phone इस्तेमाल करते हो तो आपके Phone की Battery उतनी ही जल्दी खतम हो जाती है लेकिन अगर आप आपके Phone में कुछ देर के लिये Dark Mode ON कर लोगे तो आपकी आंखो का तनाव तो कम होगा ही बलकि आपके Phone की Battery भी बचेगी ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Android Phone में Dark Mode कैसे ON करें?

Android Phone में  Dark Mode कैसे ON करें?
Android Phone में Dark Mode कैसे ON करें?
  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings में जाना है
  • उसके बाद आप आपके Phone में Display & Brightness वाले Section में जाए
  • वह आपको Dark Theme या फिर का Option मिल जाएगा उसपे आप Click करें
  • अब आप वहा से Dark Mode ON कर सकते हो
  • अगर आप चाहते हो की जैसे की सुरज ढल ( Sunset) हो जाये वैसे ही Dark Mode ON हो जाये तो आपको उसका भी Option मिल जायेगा उसे आप Enable कर दें
  • अगर आप चाहते है की कोइ निर्धारीत समय पर आपके Phone में Dark Mode अपने आप ON हो जाये तो आप उस समय को भी Set कर सकते हो ।

अगर आपके फोन में Dark Mode का Option नहीं है तो आपको Play Store से Dark Mode की Application Install करनी होगी जिसकी मदद से आप आपके Phone में Dark Mode का इस्तेमाल कर सकोगे ।

अन्य पढे : [SOLVED] Safe Mode Off कैसे करे? ॥ Safe Mode क्या होता है

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Night Mode क्या है?

जैसे कि Night Mode नाम से पता चलता है कि Night Mode खासकर Night में यानी कि रात को इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है अगर आप रात को Night Mode को इस्तेमाल करने से आपका तनाव कम होगा और आपको नींद भी अच्छे से आएगी क्योंकि Night Mode को इस्तेमाल करने से आपका Mind Relax हो जाता है ।

Night Mode का मकसद Mode के जैसा ही है कि वह आपके आंखों पर पड रही किरणों को कम करके आपकी आंखों का तनाव कम करता हैं ।

Dark Mode और Night Mode में बस इतना ही फर्क है कि Dark Mode में आप कोई भी App इस्तेमाल करते है उसका Background Black हो जाता है और Night Mode में आपके Phone की Overall Light ऐसी हो जाती है ताकि आपकी आंखों में ज्यादा रोशनी ना आए और आप का तनाव थोड़ा कम हो जाए ।

वैसे तो आपके Phone में Blue और White Light निकलती हैं पर जब आप आपके Phone में Night Mode ON करते हैं तो आपके Phone से Yellow और Red Color की Light निकलती है जिसकी वजह से आपकी आंखों पर ज्यादा तनाव नहीं पड़ता है ।

अगर आप आपके Phone में Night Mode ON करना चाहते हैं तो आप आपके Phone की Settings में से Night Mode ON कर सकते हैं ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

Android Phone में Night Mode कैसे ON करें?

Android Phone में Night Mode कैसे ON करें?
Android Phone में Night Mode कैसे ON करें?
  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings में जाना होगा
  • उसके बाद आपको Display & Brightness वाले Section पर Click करना है
  • उसके बाद आपको वहा Eye Protection या फिर Night Mode का Option मिल जाएगा उसके ऊपर आपको Click करना है
  • वहा से आप Night Mode को ON कर सकते हो
  • अगर आप चाहतो हो की जब भी Sunset हो तब आपके Phone में अपने आप Night Mode ON हो जाये तो यहा उसका भी Option मिल जाएगा उसको आप ON कर दीजिए
  • अगर आप चाहते हो की निर्धारीत समय पर आपके फोन में अपने-आप Night Mode ON हो जाए तो उसके लिये भी अलग से Option उसमें आप आपका निर्धारित समय डाल सकते हैं ताकि उसी समय पर आपके फोन में Night Mode अपने आप ON हो जाए ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Download & Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है कि अब आपको Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है वह पता चल गया होगा फिर भी आपके मन में ओर कोई प्रश्न है तो हमें नीचे Comment करके बता सकते हैं और आपको इस Post के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला हो या फिर आपको लगता है कि हमारा Article किसी के काम में आ सकता है तो इस Article को आपके दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को Share करना ना भूले ।

Rate this post

About Author

Dharmesh Patel- Author and Founder of AndroidHindi

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

Leave a Comment