Mobile को Webcam कैसे बनाये | Phone को Webcam की तरह कैसे Use करें ?
अगर आपको Mobile को Webcam कैसे बनाये या फिर Phone को Computer Camera की तरह कैसे इस्तेमाल करें वो जानना है तो आप इस Post को आखिर तक जरुर पढे ।
अगर आपके पास एक ऐसा Computer है जिसमें Webcam नही है या फिर आपके पास एसा Laptop है जिसमे बहोत कम Quality वाला Camera है और आप ये सोच रहे हो की Mobile को Webcam कैसे बनाये या फिर Phone को Computer Camera की तरह कैसे इस्तेमाल करें तो नीचे आपको Step By Step बताने वाला हु ।
अगर आप एक Youtuber हो और आप Computer में Tutorials बनाते हो तो आपको एक अच्छा सा Webcam लगाना होगा या फिर आपको कोइ ऐसा जुगाड लगाना होगा तभी आप अच्छा सा Tutorials को Webcam के साथ बना सकते हो ।
DroidCam का इस्तेमाल करके Mobile को Webcam कैसे बनाये
अगर आप आपके Mobile को Computer का Webcam बनाना चाहते हो तो आप Droidcam का इस्तेमाल करके बडी ही आसानी से आपके Phone को Computer Camera की तरह इस्तेमाल कर सकते हो ।
Droidcam का इस्तेमाल करके आप बस कुछ ही Steps में आपके Phone को Webcam बना सकते हो और वो भी बिना पैसे खर्च किये क्योंकि ये पुरी तरीके से Free है ।
अगर आप Droidcam का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपका Mobile और Computer एक ही Wi-Fi से Connected होना चाहिये तभी आप Droidcam का इस्तेमाल करके Mobile को Webcam बना सकते हो ।
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Google Assistant से बात कैसे करें ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
[STEPS] Droidcam का इस्तेमाल करके Mobile को Webcam कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको Play Store से Droidcam Install करके Open कर लें
- अब आप Next पे Click करें
- उसके बाद GOT IT पे Click करें
- उसके बाद आपको Camera और Audio की Permission मांगी जायेगी उसे आप Allow कर दें
- अब आप आपके Computer में Droidcam को Download करके Install कर लें
- उसके बाद आप आपके Mobile में Droidcam App Open करें
- अगर आपका Mobile को WiFi से Connect कर रखा है तो आपको वहा पे WiFi IP दिखायेगी उसे आप Note कर लें
- अगर आपने WiFi Connect करके नही रखा है तो आप पहले अपने Mobile में WiFi Connect कर लें
- अब आपको अपने Computer में Droidcam App Open करें
- वहा आपको Device IP में आपने जो IP Note किया है वो डाले और Start पे Click करें
- अब आपके Computer में आपके Mobile के जरीये Webcam चालु हो जायेगा ।
अन्य पढे : Phone Hack कैसे हटाये ?
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
Conclusion (निष्कर्ष)
मैने आपको Mobile को Webcam कैसे बनाये या फिर Phone को Computer Camera की तरह कैसे इस्तेमाल करें उसका जवाब दे दिया है फिर भी आपको कोइ परेशानी आ रही है तो आप नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की आपके किसी दोस्त-रिस्तेदार को ये Article मदद कर सकता है तो आप उनके साथ इस Post को Share करना ना भुले ।