Android Security Patch Level क्या होता है और वो क्यो जरूरी है ?
आप ये Article पे आये हो इसका मतलब ये है की Android Security Patch Level क्या होता है वो जानना है बेशक आप उन गिने चूने वाले लोगो मे से है जिनको सच मे Internet World मे Safe रहना है ।
वैसे Normal Android Users को Security Issues के बारे मे उतना पता नही होता है जब तक कोइ बडा सा Attack हो और उसे News मे ना दिया जाये या फ़िर दुसरे लोगो से पता ना चले ऐसे मे बहुत बार वो Important Android Security Patch Update को Install ही नही करते ।
Android Security Patch क्या होता है ?
जब भी Android मे कोइ नयी Bug आती है तो उसे Fix करने के लिये Android Security Patch को Release किया जाता है जिससे उस Bug (कमी) को Fix किया जा सके और आपका कोइ भी Data चोरी ना हो ।
Android Security Patch क्या करता है ?
वैसे हम Security को Ignore भी कर दे तो हमे कुछ नुकसान हो रहा है ऐसा हमे पता नही चलेगा लेकिन Android Security Patch को एक तरीके हम Helmet कह सकते है जो हमे अचानक होने वाले नुकसान से बचाता है ।
अगर आपके Phone पे अचानक कोइ Hacker Attack करता है तो ऐसे समय मे आपको Android Security Patch काम आता है जो आपको आपका Data Hacker से Safe रखने मे मदद करता है ।
अन्य पढे : Blacklist Se Number Kaise Nikale ?
Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Android Security Patch Level कितना जरूरी है ?
Android Security Patch Level आपके Phone मे आये हुए अभी तक के Security Patch का एक Level होत है जो आपको बताता है की आपको कितना Security Patch Update आया है ।
Android Security Patch आपके Phone मे आने वाले Update की तरह आपके Phone मे कोइ नया Feature Add नही करता है लेकिन आपको ये अचानक से होने वाला Hacking Attacks से बचाता है ।
अगर आप आपके Phone मे Store किये हुए आपके Personal Pictures-Videos और Bank Details को Hacker के हाथ मे जाने से बचाना चाहते हो तो आपको आपके Phone मे Android Security Patch को Update कर लेना चाहिये ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे ?
आपके Phone मे कोन सा Android Security Patch Level Installed है वो कैसे पता करे ?
लगभग हर महिने Google Latest Vulnerability को Fix करने के लिये Android Security Patch Update Release करता रहता है जो Pixel और Nexus Devices मे Fast मिल जाता है लेकिन अगर आप दूसरी Company का Phone इस्तेमाल करते हो तो आपको वो Update Late मिल सकता है ।
आपके Phone मे कौन सा Android Security Patch Level Installed है वो Check करने के लिये आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना होगा तभी आप Android Security Patch Level का पता लगा सकेगें ।
[STEPS] आपके Phone मे कोन सा Android Security Patch Level Installed है वो कैसे पता करे ?
- सबसे पहले आप आपके Phone की Settings मे जाइये
- वहा आपको System का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करे (हो सकता है आपके Phone मे वहा पे About Phone या फ़िर About का Option हो तो उसपे Click करे)
- वहा पे आपको Android Security Update या फ़िर Android Security Patch Level की Details दिखाई देगी ( हो सकता है वो Details आपको Android Version पे Click करने पे मिले ) ।
अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है ?
Phone की Pattern Lock कैसे तोडे
Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?
Conclusion (निष्कर्ष)
तो अब जान चुके है की Android Security Patch Level क्या होता है और Android Security Patch Level क्यो जरूरी है फ़िर भी आपके Android Security Patch Level से जुडे कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ है और इस Article को आपके दोस्तों के साथ Share करे ताकि उनको भी इस के बारे मे पता लग सके ।