Developer Option क्या है | Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Developer Option क्या है | Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

आज के इस Article मे हम Developer Option क्या है, Developer Option कैसे चालु करते है या फिर Android Phone में Developer Option कैसे लायें, Developer Option को बंद कैसे करें जैसे सवालो के बारे मे बात करेंगे इसलिये अगर आप भी इन सवालो के जवाब Search कर रहे हो तो आप सही जगह पे आये हो ।

इससे पहले हम जानें की Developer Option कैसे चालु करते है और Developer Option को बंद कैसे करें लेकिन उससे पहले हम ये जान लेते है की Developer Option क्या है, हमे Developer Option चालु रखना चाहिये की बंद क्योंकि आपका ये जानना बहोत जरुरी है तभी आप Developer Option को सही से Use कर पाओगे ।

Developer Option क्या है?

Developer Option हमारे Phone का ऐसा Hidden Option है जो बहोत सारे Options (Features) का समुह है जो हमे हमारे Android Phone की Addition Features को Enable करता है जो की खास करके Android Developers के लिये बनाया गया है ।

जब हम नया Phone लेते है तब आपके Phone मे Developer Options Hidden (छीपा हुआ) होता है जिससे कोइ भी उसे देख नही सकता और Developer Options Use करने की बात तो बहोत दुर की है ।

अगर आप आपके Phone के Addition Features का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप आपके Phone मे Developer Option Enable कर सकते हो ।

ये भी पढे : Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

Blacklist में से नंबर बाहर कैसे निकाले ?

[Latest Method] Call Waiting कैसे चालु करते है । Call Waiting कैसे ON करे?

Developer Option में ऐसे बहोत सारे Options Available है जिसकी Help से आप आपके Phone की Performance को बढा सकते हो और आप आपके Phone को अपने हिसाब से Customize कर सकते हो ।

अगर आपको Developer Option की पुरी जानकारी है तभी आप उसे Enable करे और अगर आप Developer Option Use करना चाहते तो तब भी में आपको एक सलाह देना चाहता हुं की जिस Options मे आपको जिस Feature के बारे ज्यादा पता ना हो उसे Enable ना करे ।

अगर आपने गलती से कोइ ऐसा Option Enable कर दिया जो आपको नही करना चाहिये तो आपका Phone Behavior Change होने का खतरा भी रहता है क्योंकि Developer Option मे ऐसी बहोत सारी Settings ऐसी है जिससे Android के Hidden Feature Enable हो जाता है जो आपके लिये Suitable ना हो ।

अब आप अच्छे से समज गये होंगे की Developer Option क्या है और आपके मन मे कोइ भी सवाल हो तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते हो ।

Developer Option कहा होता है?

Developer Option हमारे Phone की Settings मे ही होता है लेकिन वो Hidden (छीपा हुआ) होता है जो आपको Manually Enable करना होगा तभी वो आपके Phone मे दिखाइ देगा ।

हमे Developer Option चालु रखना चाहिये की बंद ?

अगर आपको Developer Option के बारे मे ज्यादा जानकारी नही है और आप एक Normal User हो जिनको Extra Features का Use नही करना हो तो आपको Developer Option को बंद ही रखना चाहिये क्योंकि Developer Option सब के Use के लिये नही बना है ।

अगर Developer Option सब के काम का Option होता और उससे सब Users का Benefit होता तो वो Option Hidden (छीपा हुआ) नही होता क्योंकि Developer Option मे ऐसे कइ सारे Options है जो Normal Users के लिये Suitable नही है ।

ये भी पढे : Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

Developer Option के फायदे । Advantages of Developer Option in Hindi । Developer Option enable क्यों करे?

मैने आपको उपर बताया की Developer Option क्या है अब बात करते है Developer Option के फायदे के बारे मे । नीचे दिये गये Point पढ के आपको पता चल जायेगा की आपको Developer Option Enable करना चाहिये की नही और आपके मन में आ रहा सवाल Developer Option Enable क्यों करे का भी आपको जवाब मिल जायेगा ।

Bug-Report
  • Bug Report: Bug Report वाले Option को Enable करके आप आपके Phone में जो भी Bugs हो वो दिखाता है भले ही वो Read Only होता है फिर भी अगर आप एक Developer है तो ये Option आपके लिये बहोत काम आ सकता है ।
Desktop-Backup-Password
Desktop Backup Password
  • Desktop Backup Password: हम Android Phone का आसानी से Computer मे Backup ले सकते है और अगर हम चाहते है की जब भी हम अपने Phone का Backup ले या फिर Backup Restore करते वक्त Password जरुरी हो जिसके आपका Data Safe रह सके तो आप Desktop Backup Password पे Click करके Password Set कर सकते हो ।
  • Stay Awake: जब आपके Phone मे Stay Away Option Enable होगा तब जब भी आपका Phone Charge पे लगा होगा तब वो Lock नही होगा जब तक आप उसे Manually Lock नही करते और आपके Phone की Display Light off (बंद) नही होगी जब तक वो Charge पे लगा हुआ है ।
Enable-Bluetooth-HCI-Snoop-Log
  • Enable Bluetooth HCI Snoop Log: इस Option का Use करके आप Bluetooth HCI (Host Controller Interface) को Capture और Analyze कर सकते हो । जब ये Option Enable होता है तो आपका Phone Bluetooth HCI Log को Capture करके आपके Phone मे /SD Card/ btsnoot‌_hci.log मे Save करता है ।
USB-Debugging
  • USB Debugging: इस Option की मदद से आप आपके Phone को Software और Hardware Level पर Connect कर सकते हो । जब आपके Phone मे कोइ भी Software Level पर कुछ Update करना हो तब आप USB Debugging Option Enable करके Computer मे Phone Connect कर सकते हो ।

ये भी पढे : Android Phone मे Java Games कैसे चलाये । Run Java Games on Android in Hindi

Voice Typing कैसे करे । बोलकर कैसे लिखे बडी ही आशानी से

Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

  • Select Mock Location App: इस Option का इस्तेमाल करके आप Specific App में Location Set कर सकते हो । ये Option आपको बहोत Help कर सकता है जब आप कोइ App Develop कर रहे रहे हो जिसमे Location Information जरुरी हो ।
  • Select Debug App: अगर आप कोइ App को Debug करना चाहते हो तो आपको ये Option Enable करना चाहिये ।
Select-USB-Configuration
  • Select USB Configuration: इस Option मे आप Select कर सकते हो की जब आप आपका Phone Computer के साथ Connect करते हो तब क्या होगा जैसे से सिर्फ चार्ज या फिर Storage के रुप मे Connect हो ।
Show-Touches-या-फिर-Show-Taps
  • Show Touches या फिर Show Taps: जब आप ये Option Enable करते हो तब जहा आप Click करोगे वहा Bubble दिखाइ देगा और आपको पता चल जायेगा की आपने कहा Click किया है ।
Pointer-Location
Pointer-Location
  • Pointer Location: ये Option Enable करने से आप ये पता कर सकते हो की आपके Phone में आखरी बार कहा Touch किया गया है । आपके Phone मे सबसे उपर एक Information Bar आ जायेगा और उसमे ये सब Information देखाइ जायेगी ।
  • Show Surface Updates: जब ये Option Enable होता है तब जितनी बात आपके Phone Display पे कुछ भी Update या फिर Refresh होगा तब आपके Phone की Screen Blink (हिलेगी) होगी ।
Show Layout Bounds
Show Layout Bounds
  • Show Layout Bounds: जब भी ये Option Enable होगा तब आपके Phone की Display पे जो भी Elements (Icon/Words) होंगे उसका Layout दिखेगा उससे आपको पता चलेगा की कितने Area मे Click करने पे ये App का Option पर Click होगा ।
Force RTL Layout Direction
Force RTL Layout Direction
  • Force RTL Layout Direction: इस Option Enable करने से आपकी Screen पे जो भी होगा वो Right-To-Left Language Support हो जायेगा । ये Feature ऐसे Developer के लिये काम की है जो Multi-Language App के उपर काम कर रहा हो ।
  • Transition Animation Scale: ये Option से हम अपने Phone में Transition-Animation Playback की Speed Adjust कर सकते है । आप अपने हिसाब से Animation की Speed कम या फिर ज्यादा और आप उस Transition-Animation को बंद भी कर सकते हो ।
  • Animator Duration Scale: इस Feature की मदद से हम Application Open और Close करने पे जो Animation आता है उसका समय (Duration) कम या ज्यादा कर सकते है ।
  • Simulate Secondary Displays: आप इस Option की Help से अलग अलग Screen Size को Enable कर सकते हो और आप आपके Phone मे जो भी कुछ करे वो अलग से आपके Phone मे अलग Display मे दिखाइ देगा ।
  • Force GPU Rendering: इस Option को Enable करके आप आपके Phone मे आप आपके Phone मे कोइ भी Apps को 2D Rendering Use करवा सकते हो । आप इस Feature का इस्तेमाल करके आपके Phone का Look अच्छा लर सकते हो ।

ये भी पढे : Android मे Zip Files को Unzip कैसे करे

  • Debug GPU Overdraw: आपके Phone मे जब कोइ App Draw Over All की Permission लेता है तक आपके Phone मे GPU (Graphics Process Unit) Overdraw होता है । Debug GPU Overdraw Option Enable करने पे आपको जब भी कोइ App Draw Over All की Permission लेता है तब आपको उसकी Information दी जाती है ।
  • Force 4x MSAA: इस Feature Enable करने से आपके Phone मे Multi-Sample Anti-Aliasing (MSAA) Enable हो जाता है जिससे आपके Phone केए Look को ओर भी बहेतर और Beautiful बना देता है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की इससे आपके Phone की RAM / CPU का इस्तेमाल ज्यादा होगा ।
  • Strict Mode Enabled: जब आप इस Option को आपके Phone मे Enable कर लेते हो तो जब भी आपके Phone मे कोइ App जरुरत से ज्यादा बडा Task या फिर Load लेती है तब आपके Phone की Screen पे Flash होगी जिससे आपको पता चल जायेगा की कोनसी App Load ले रही है ।
  • Show CPU Usage: इस Feature को Enable करके आप हर समय आपके Phone के CPU Usage को Screen पे देख सकते हो ।
  • Show GPU View Updates: ये Feature आपको आपके Phone की Screen पे GPU Hardware के साथ कोइ भी Element Draw होगा उसकी जानकारी लेने मे मदद सकता है ।
  • Show Hardware Layer Updates: अगर आप ये Option Enable करते तो जब भी आपके Phone मे Hardware Layer Update होगा तब आपको इसकी Notification दी जायेगी ।
  • Profile GPU Rendering: इस Feature के जरीये आप जान सकते हो की Visual Rendering के समय आपके Phone का GPU कैसे काम करता है और आपको उसका Graph भी दिखाइ देगा । आप चाहो तो उसे File मे भी Save कर सकते हो ।
  • Enable OpenGL Traces: आप OpenGL Errors को इस Option के माध्यम से Record कर सकते हो और आप उस Errors को File मे Save कर सकते हो ।
  • Don’t Keep Activities: जब आप आपके Phone मे इस Option को Enable करते हो तब जैसे ही आप कोइ भी App Close करते हो वैसे ही उस App की सभी Activity भी Close हो जायेगी इसलिये इस Feature का इस्तेमाल सोच समज कर करे ।
Background Process Limit
Background Process Limit
  • Background Process Limit: आप इस Feature को Enable करके आपके Phone एक साथ ज्यादा से ज्यादा कितनी Process चलेगी वो Set कर सकते हो और आप इस Feature की मदद से Background Process की भी Limit Set कर सकते हो ।
  • Show All ANRs: आप इस Feature का इस्तेमाल करके आपके Phone की उस Applications को देख सकते हो जो Background मे चल रही है और Respond नही कर रही हो ।

ये Developer Option के कुछ Options की Details थी जिसका इस्तेमाल करके आप आपके Phone की Extra Features को इस्तेमाल कर सकते हो । अब आपको पता चल गया होगा की Developer Option के फायदे । Advantages of Developer Option in Hindi । Developer Option enable क्यों करे

Developer Option के नुकशान । Disadvantages of Developer Option in Hindi

वैसे तो developer Option के Direct कोइ भी नुकशान नही है जो आपके Phone पे Affect करता हो ।

Developer Option मे ऐसे बहोत सारे Options Available है जो आपके लिये Suitable नही होंगे इसलिये आपको उसी Options को Enable करना है जिसके बारे मे आपको पता हो की वो क्या काम करता है और आपको वो किस तरह से Help कर सकता है ।

अगर आपको Developer Option मे कुछ समज मे नही आ रहा है तो आपको Developer Option Enable नही करना चाहिये । Developer Option Normal Users के लिये नही बना है जो Advanced Users है उनकी Help करने के लिये Developer Option बना है इसलिये Developer Option Android Phone मे Hidden (छीपा) होता है ।

अगर आपने कोइ ऐसा Feature Enable कर दिया हो उसके बाद आपका Phone के Behavior मे कुछ बदलाव आया हो और आपको पता नही चल रहा हो की Developer Option के कोनसे Feature की वजह से ऐसा हो रहा है तो आपको Developer Option Off कर देना है जिससे आपका Phone Normal हो जायेगा ।

अब बात करते है की हम Android Phone में Developer Option ON कैसे करे या फिर Android Phone में Developer Option कैसे लायें

Developer Option कैसे चालु करते है । Developer Option को ON कैसे करे । Android Phone में Developer Option कैसे लायें ?

  • सबसे पहले आपके Phone की Settings मे जाना है
  • उसके बाद आपको About Phone वाले Section मे जाना है
  • आपको सबसे नीचे Build Number का एक Option दिखाइ देगा उसपे आपको 7 बार Continuous Click करना है और आपके Phone मे एक Message दिखेगा की आपके Phone में Now You Are Now Developer और Developer Option चालु हो जायेगा
Developer-Option-कैसे-चालु-करते-है
Developer-Option-कैसे-चालु-करते-है
  • Developer Option देखने के लिये आपको आपके Phone की Settings > System मे जाना है वहा आपको सबसे नीचे Developer Options दिखाइ देगा और आप उसपे Click करके Developer Option को Enable कर सकते हो ।

अगर आपको Settings > System मे Developer Option नही मिलता है तो हो सकता है की आपके Phone मे Settings मे ही वो Option हो उसके लिये आपको System मे जाने की जरुरत नही है आपको वो Settings मे ही मिल जायेगा ।

ये भी पढे : Screen pinning meaning in Hindi ।। Screen Pinning का मलतब क्या होता है?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

स्टॉक एंड्राइड क्या है ?

Developer Option को बंद कैसे करे । Developer Option Off कैसे करें ?

Developer Option को बंद कैसे करे । Developer Option Off कैसे करें
Developer Option को बंद कैसे करे । Developer Option Off कैसे करें
  • सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings में जाना है
  • उसके बाद आप System वाले Section मे जाये
  • वहा आपको Developer Options का Section दिखाइ देगा उसपे आप Click करे
  • अब आप Developer Options के अंदर आ गये हो, आपको सबसे उपर Developer Option ON / OFF करने के लिये Button मिलेगा उसे आपको Disable कर देना है और आपके Phone में Developer Option बंद हो जायेगा ।

Developer Option का Use करके Mobile को Fast कैसे करें ?

Developer Option का Use करके Mobile को Fast कैसे करें
  • सबसे पहले आपको आपके Phone मे Settings > System > Developer Option मे जाना है
  • वहा नीचे Scroll करने पे आपको 3 Animation Settings के 3 Options – Windows Animation Scale, Transition Animation और Animator Duration Scale मिलेंगे
  • By Default उन सभी Options मे Animation 1 पे ही Set होगा
  • उसके बाद आपको Windows Animation Scale पे Click करना है और Windows Animation Scale की Value 1x से Change करके .5x कर देना है
  • उसी तरह आपको Transition Animation और Animation Duration Scale की Values को 1x से .5x कर देनी है जिससे आपका Phone Fast चलने लगेगा ।
  • जब आप Animation की Value 1x से Change करते हो तब आपके Phone मे Application Open और Close करने पे जो भी Animations आते है वो कम (Fast) जायेंगे जिससे आपके Phone की Speed Increase हो जायेगी ।
  • अगर आप आपके Phone को Developer Option का Use करके ओर भी Fast करना चाहते हो तो आपको Windows Animation Scale, Transition Animation Scale और Animator Duration Scale को OFF कर देना है लेकिन उसके बाद आपको आपके Phone मे कोइ भी Animation देखने को नही मिलेगा उस बात का ध्यान रखे ।

ये भी पढे : App Developer Kaise Bane

एंड्राइड फोन का बेकअप कैसे ले ?

Safe Mode Off कैसे करे?

अगर आपका Phone बहोत Slow हो तभी आप Windows Animation Scale, Transition Animation Scale और Animator Duration Scale को OFF करे क्योंकि इससे आप जब कोइ App Open या इर Close करोगे तो आपको देखने में थोडा अजीब लगेगा क्योंकि उसकी आपको आदत नही होगी ।

FAQs (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल):

क्या आप Developer Mode बंद कर सकते है?

हा, आप आपके Phone मे Settings > System > Developer Option में जाके आप Developer Mode बंद कर सकते है ।

क्या Developer Mode को Phone में Enable करना सुरक्षित है?

जी हा, Developer Mode को Phone में Enable करना सुरक्षित है लेकिन आपको Developer Mode मे ऐसा कोइ भी Feature Enable नही करना चाहिये जिसकी आपको जानकारी ना हो क्योंकि कुछ Options की वजह से आपका Phone कुछ अलग Behave करने लगता है जो शायद ही आपको पसंद आयेगा ।

Developer Mode क्या है?

Developer Mode Phone या फिर Computer का वो Mode है जो Specially Developers और Trouble-shooters के लिये बनाया जाता है लेकिन उसमे बहोत सारे Options ऐसे भी होते है जो की एक Advanced Users के काम में आ सकते है ।

No need you are already a Developer in Hindi

अगर आपको आपके Phone मे Build Number पे Click करने पे No Need You Are Already A Developer आये तो आपको समज जाना है की आपके Phone में Developer Option पहले से ही चालु (Enable) है और आपको फिर से Developer Mode को Activate करने की जरुरत नही है ।

Developer विकल्प में प्रदर्शन Mode क्या है?

Developer Option में हमे जो Display Mode या फिर प्रदर्शन Mode मिलता है जिसकी मदद से हम अपने Phone मे जो भी Display के Colors को अपने हिसाब से Change कर सकते है ।

Developer option must be disabled to run the application meaning in hindi

developer option must be disabled to run the application का मतलब यह होता है की अगर आपको यह Application को चलाना है तो आपको आपके Phone मे Developer Option यानि की Developer Mode को बंद करना होगा ।

ये भी पढे : http://एंड्राइड के टोप 10 फायदे – Benefits of Android In Hindi

गेस्ट मोड क्या है और गेस्ट मोड कैसे ओन और ओफ करें ॥ Guest Mode kya hai aur guest mode kaise enable kare ?

एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे ?

Conclusion (निष्कर्ष)

मुझे आशा है की अब आप Developer Option के बारे सभी बाते जानते हो और आपके मन में ओर कोइ भी सवाल हो या फिर हमसे कोइ Information Miss हो गयी हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है । अगर आपके किसी दोस्त या रिस्तेदार को Developer Option बारे मे जानना हो तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भुले ।

आज के Article में हमने Developer Option क्या है, Developer Option कहा होता है, हमे Developer Option चालु रखना चाहिये की बंद, Developer Option कैसे चालु करते है या फिरDeveloper Option को ON कैसे करे या फिर Android Phone में Developer Option कैसे लायें, Developer Option को बंद कैसे करे या फिर Developer Option Off कैसे करें और Developer Option का Use करके Mobile को Fast कैसे करें वो जाना । पुरा पढने के लिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद ।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

10 Comments

  1. Mere phone me developer option is not available for this user show ho rha hai
    Maine play store se directly SD card me koyi bhi app download ho ye option on kiya tha but abhi developer option show hi nhi ho rha hai
    Or sath hi play store se koyi bhi app download nhi ho pa rha hai please help me
    How to manage this situation please help me.

    1. ऐसा लग रहा है कि आपने आपके Phone की Settings मे कुछ ऐसे बदलाव कर दिये है जिससे आपके Phone मे Developer Option का Feature OFF हो गया है और आपको फ़िर से आपके Phone मे Serial Number पे Clicks करके फ़िर से Developer Option ON करने की Try करनी चाहिये |
      फ़िर भी आपके Phone मे Developer Option ON नही हो रहा है तो एसी परिस्थिती मे आप आपके Phone को Reset कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको आपके Phone का Backup जरुर ले लेना है या फ़िर आपको आपके सभी जरुरी Data को SD Card मे Move कर ले, उसके लिये आप नीचे दिये गये Articles को पढ सकते हो |
      https://androidhindi.in/phone-reset-kaise-kare/

  2. mere phone me double display ho gyi hai or vh age nhi khul rha vhi pr ru gya h ab iska kya solution h… please tell me

    1. हमने आपको जो Steps बतायें है आपको उसे Follow करके आपके Phone से ही Developer Option को बन्द करना होगा ।

  3. Wow, that’s what I was looking for, what a material!

    present here at this weblog, thanks admin of this websіte.

Comments are closed.