Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Last Updated On:

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

अगर आपके Phone मे ज्यादा RAM होने से बावजूद भी आपका Phone Slow चल रहा है तो आपको Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे या फ़िर Auto-Start Apps को कैसे बंद करे वो जान लेना चाहिये क्योंकि हो सकता है उसी की वजह से आपका Phone Slow चल रहा हो ।

अगर आप आपके Phone की Auto-Start Apps को Disable करना चाहते हो तो उसके लिये आपको मे कुछ तरीके बताने वाला हु जिससे आप बडी ही आसानी से कोइ भी App को अपने आप Start होने वाली App को बन्द कर सकते हो ।

Android 6.1 से नये Version वाले Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे ?

अगर आपके Phone मे Android Marshmallow 6.1या फ़िर उससे नया Android Version है तो आपको आपके Phone की Settings मे ही Auto-Start Apps को Disable करने का Option मिल जाता है ।

[STEPS] Android 6.1 से नये Version वाले Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Settings > Apps & Notifications मे जाये
  2. वहा आपको Special App Access का Option मिलेगा उसपे Click करे
  3. अब आपको Auto-start पे Click करना है
  4. वहा आपके Phone मे जितनी भी Apps Auto-start होती है वो सारी Apps दिखेगी
  5. आपको जिसका Auto-start बन्द करना हो उस App पे Click करे
  6. उसके बाद आप Allow Auto-start वाले Option को Disable कर दे
  7. अब आपके Phone मे वो App अपने आप Auto-start नही होगी

आप इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप आपके Phone मे जितनी भी Apps का Auto-start Disable करना चाहते हो उसे एक एक करके Disable कर सकते हो ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

पुराने Version वाले Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे ?

अगर आपके Phone मे Android 6.1 से पुराना Version है तो आप ये तरीके को Try कर सकते हो और उसकी मदद से आपके Phone मे Auto-Start Apps को Disable कर सकते हो ताकि वो अपने आप चालू ना हो ।

[STEPS] पुराने Version वाले Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे ?

  1. उसके लिये आपको आपके Phone मे Settings > Apps मे जाना है
  2. Side मे आपको Running List का Option दिखेगा उस Section मे आपको Background मे चल रही Apps की List दिखेगी ।
  3. अब आपको जिस Appको बन्द करना हो उसपे Click करना है
  4. उसके बाद आपको Stop या फ़िर Force Stop पे Click कर देना है
  5. अब आपके Phone मे वो App Stop हो जायेगी

इस तरीके से आप किसी भी Apps को आपके Phone मे Background मे चल ने से रोक सकते हो लेकिन अगर आप उस App को फ़िर से Open करेगे तो वो फ़िर से Background मे Start हो जायेगी इसलिये आपको फ़िर से उसे Force Stop करना होगा ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Battery Optimize करके चल रही Apps को Background मे Run होने से कैसे रोके ?

इस Feature का इस्तेमाल करके आप जब कोइ App Use ना कर रहे हो तब आप उस App को Stop कर सकते हो जिससे वो Background मे नही चलती नही रहेंगी ।

[STEPS] Apps को Background मे Run होने से कैसे रोके ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Settings > Battery वाले Section मे जाइये
  2. उसके बाद उपर दिख रहे 3 Dots पे Click करे और Battery Usage पे Click करे
  3. उसके बाद आपके सामने Apps की List आ जायेगी उसमे से किसी भी App पे Click करे
  4. अब आपको Battery Optimization पे Click करना है
  5. आपके सामने उन सभी Apps की List आ जायेगी जो Battery Usage के लिये Optimized नही है
  6. अब आपको जिस भी App को Background मे चलने से रोकना हो उसपे Click करे
  7. उसके बाद Optimize को Select करे और Done पे Click कर दे

अब आपके Phone मे वो App जब आप इस्तेमाल करेगे उतनी देर ही Process करेगी उसके बाद उसकी लगभग सभी Processes Kill हो जायेगी ।

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Google Play Store पे Review कैसे डाले ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Developer Options मे Auto Start Apps को बन्द करे

हरेक Android Phone मे हमे Developer Options मिलता है जिसकी मदद से हम Auto-Start Apps को बन्द कर सकते है लेकिन Developer Options By Default छिपा हुआ रहता है जिसको आप Settings > About Phone > Serial Number पे 7-8 बार Click करके ON कर सकते हो ।

अगर आपको Developer Options को चालू करने मे कोइ परेशानी हो रही हो तो आप Phone मे Developer option चालू कैसे करे Article को पढ सकते हो जिसमे मैने आपको Developer Options के बारे मे विस्तार से बताया है ।

[STEPS] Developer Options की मदद से Auto-Start Apps को बन्द करे

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Developer Options को Enable कर ले
  2. अब आप आपके Phone मे Settings > System मे जाइये
  3. वहा आपको Developer Options का विकल्प मिलेगा उसपे Click करे
  4. उसके बाद आपके Phone मे Developer Options वाले Features Hide हो तो आप उपर Developer Options को Enable कर ले
  5. अब आपको थोडा नीचे जाने पे Background Process Limit का Option मिलेगा उसपे Click करे
  6. वहा आपको 6 Options मिलेगा उसमे आप आपके हिसाब से Option Select कर सकते है

Standard Limit : आपका Phone अपने हिसाब से Decide करेगा की आपके Phone मे एक साथ कितनी Process चलनी चाहिये ।

No Background Process : इसका मतलब ये है कि आप जैसे ही App को Use करके बन्द करेगे उसकी सारी Process को आपका Phone Stop कर देगा ।

लेकिन No Background Process को Enable करने से आपके Phone मे कोइ भी App Background मे ना चलने की वजह से उसमे कोइ Messages नही आयेगा जब तब आप उसे Open नही करते (WhatsApp, Facebook, Instagram , Telegram ) ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode Kaise Hataye ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Conclusion (निष्कर्ष)

अब आपको पता चल गया होगा कि Android Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे या फ़िर Auto-Start Apps को कैसे बंद करे फ़िर भी आपको कोइ दिक्क़त आ रही है तो आप हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते है और आपको लगता है हमारे द्वारा दी गइ ये जानकारी आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।

Rate this post

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Read More
Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Read More
Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Read More

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?