Guest Mode क्या है : आज मे आपको बताने वाला हु की Android Phone मे Guest Mode क्या होता है और आप Guest Mode को कैसे ON-OFF कर सकते हो ।
आप Guest Mode का इस्तेमाल करके आप आपके Phone की सारी Details, Files सब कुछ Hide कर सकते हो, अगर आप आपके Phone मे Guest Mode ON करने के बाद जब आप Guest Mode मे Shift करते हो तो आपके Phone मे जो भी Photos, Files, Apps Hide हो जायेगा ।
Guest Mode क्या है ?
Guest Mode का मतलब ये होता है आपका Phone इस Mode मे आपके Phone मे एक नया User Create करता है जो की आपकी कोइ भी Personal Files Access नही कर सकता है क्योकि Guest Mode एक तरीके से नये Phone की तरह काम करता है ।
अगर आप आपके Phone मे Guest Mode ON करते हो तो आप आपके Phone को 2 अलग अलग Phone की तरह इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की अगर आपको किसी को Phone देना हो और आप चाहते हो की वो आपकी Private Apps, Photos-Videos ना देखे तो आप उसे अपने Phone मे Guest Mode ON करके दे सकते हो जिससे उसको आपकी कोइ भी Files-Apps Show नही होगी ।
Guest Mode क्यों Use करें ?
अगर आप सोच रहे है की हम Guest Mode का इस्तेमाल करे कीइ नही तो आपको मे कुछ बाते बताता हु जिससे आप खुद Decide कर सकेगे की आपको आपके Phone मे Guest Mode ON करना है की नही ।
- अगर आपको अपना Phone थोडे समय के लिये किसी को देना हो और वो भी Privacy को ध्यान मे रखते हुए तो आप Guest Mode का इस्तेमाल कर सकते हो
- अगर आप चाहते हो की अगर आपका Phone आप कीसी को दो और वो आपकी कोइ भी Files , Call या फिर आपकी कोइ भी App का इस्तेमाल ना कर सके तो आप Guest Mode का इस्तेमाल कर सकते हो
- अगर आपके घर मे कोइ बच्चा है जो आपका Phone Video देखने के लिये लेता है और आप चाहते हो की वो आपकी Social App जैसे की WhatsApp , Facebook और Instagram जैसे App इस्तेमाल ना कर सके तो आप Guest Mode का इस्तेमाल कर सकते हो
- Android Phone का Guest Mode आपको बहोत मदद कर सकता है अगर आप चाहते हो की आप आपका Phone घर मे कही भी बिना Tension के रख सके तो आप Guest Mode ON कर सकते हो
- Guest Mode मे आप Call कर सकते हो लेकिन आपके Phone की कीसी भी Apps की Notification नही आती है जिससे आपकी Privacy Maintain रहती है
- अगर आप चाहते हो की जब आप आपके दोस्तो से मिले या फिर कही बहार जाये और हमे Phone की Battery बचानी हो या फिर आपको किसी भी वजह से आपकी Apps या फिर Games किसी को भी इस्तेमाल करना नही देना चाहते तो आपको Guest Mode जरुर ओन करना चाहिये ।
Guest Mode ON कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको Phone की Settings > System > Advanced > Multiple users मे जाना है
- वहा पे Multiple users को ON करना होगा अगर वो पहले से ON नही है
- उसके बाद आपको Add Guest या फिर Guest पे Click करना है
- आपको Multiple User मे Settings का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा पे आपको Guest Mode मे आप Call कर सकोगे या नही उसका Option मिलेगा उसको आप ON कर सकते हो वरना Guest Mode से Call नही पायेगे ।
- जब आप Guest Mode मे कोइ भी काम करे और जब आप Guest Mode से Normal Mode मे जाओ तब आपकी सारी History Delete हो जाये तो आपको Remove Guest को Select करना है ।
Guest Mode कैसे हटायें ?
अगर आपको आपके Phone मे Guest Mode से Normal Mode या फिर Normal Mode से Guest Mode मे जाना है तो आपको Notification Bar को पुरा नीचे करना है, वहा पे आपको Mode बदलने का Option मीलेगा ।
Guest Mode और Normal Mode मे क्या क्या Same होगा ?
हर Account मे Apps की Update और Settings जैसे की WiFi Network, Bluetooth Devices Same ही होगी इसका मतलब ये है की जब आप कोइ भी App Update करोगे तो वो सब Users के लिये Update होगी ।
Same ऐसा ही आपके Wireless Network (WiFi) साथ भी है, जब भी आपके Phone मे WiFi Connect होता है तो वो सब Users के लिये उप्लब्ध होगा जिससे Guest Mode मे भी वो WiFi Network Connect रहेगा ।
Guest Mode और Normal Mode मे Files, Messages, Email, Video, Documents, Photo जैसे सभी Data अलग अलग होगा जिसको आप उसी Mode मे सकते हो ।
Guest Mode और User Mode दोनो के अलग अलग फायदे और नुकशान है, इसलिये ये आपके उपर है की आप कोनसा Mode इस्तेमाल करना चाहते हो ।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या Guest Mode ON करने के लिये हमारा Phone Root होना चाहिये ?
नही, अगर आप आपके Phone मे Guest Mode ON करना चाहते हो तो आपका Phone Root होना जरूरी नही है आप Non-Rooted Phone मे भी Guest Mode Enable कर सकते हो ।
क्या एक बार Guest Mode ON करने के बाद उसे हटा सकते है ?
हा, आप आपके Phone मे Guest Mode ON करने के बाद जब आपके उसका काम ना हो तब आप उसे हटा भी कर सकते हो।
Guest Mode और Safe Mode एक ही है ?
जी नही, Guest Mode हमे अलग Guest User Create करने का Option देता है जबकि Safe Mode हमे हमारे Phone की Troubleshooting मे काम आता है ।
Guest Mode का इस्तेमाल करके हम अपनी सारी Files (Photos, Videos ) छिपा सकते है ?
हा , अगर आप आपके Phone मे Guest Mode ON करते हो तो आप Guest User से आपकी सारी Files छीपा सकते हो क्योकि User Mode की कोइ भी Files Guest User को Show नही करती है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो हमने जाना की Guest Mode क्या है, Guest Mode ON कैसे करे, Guest Mode को कैसे हटाये फ़िर भी अगर आपके मन मे Guest Mode से जुडे कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भुलें ।