[With Images] Phone मे Apps का Auto Update कैसे बंद करें ?

Phone मे Apps का Auto Update कैसे बंद करें ?

अगर आप आपके Phone मे Apps का Auto Update कैसे बंद करें वो जानना चाहते हो तो आपको मे Images के माध्यम से Step By Step बताने वाला हु की आप कैसे कुछ Clicks मे सभी Apps का Auto Update कैसे बंद कर सकते हो ।

आपको हमेशा आपके Phone की सभी Apps को Updated ही रखना चाहिये लेकिन आप चाहते हो की जब आपका Phone Free हो तब आप उस Apps को Manually Update कर सके नाकि वो कोइ भी समय पर Update होने लग जाये ।

अगर आप Apps का Auto Update कैसे बंद करें का एक Simple लेकिन एक Permanent Solution चाहते हो तो आप नीचे दिये गये Steps को Follow करे ता फ़िर आप नीचे दी गइ Images को देख के भी Apps का Auto Update कैसे बंद करें वो सिख सकते हो ।

अन्य पढे : Google Play Store पे Review कैसे डाले ?

Google Play Services क्या होता है ?

Phone में Reminder कैसे लगाये ?

[STEPS] Apps का Auto Update कैसे बंद करें ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open करे

2. उपर आपको आपके Google Account का Profile Picture दिखेगा उसपे Click करे

Profile Picture दिखेगा उसपे Click करे

3. उसके बाद आपको Settings पे Click करना है

उसके बाद आपको Settings पे Click करना है

4. अब आपको Network Preference का Option दिखेगा उसपे Click करे और उसके बाद Auto-Update Apps पे Click करे

अब आपको Network Preference का Option दिखेगा उसपे Click करे और उसके बाद Auto-Update Apps पे Click करे

6. अब आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे आपको Don’t Auto-Update Apps को Select करके Done पे Click कर देना है ।

Choose Don't auto-update apps

अब आपके Phone मे कोइ भी Apps अपने आप Update नही होगी और आप जब आपका मन करे तब उस Apps को Manually Update कर सकते है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Phone में App कैसे छुपाए ?

Play Store से Manually Apps को Update कैसे करें ?

मैने आपको उपर बताया की Apps का Auto Update कैसे बंद करें लेकिन अब आपकी कोइ भी Apps Auto-Update नही हो रही है तो आपको आपके Phone मे Installed Apps को Manually Update करना होगा ताकि आप आपकी Apps के Latest Version को Use कर सके ।

[STEPS] Play Store से Manually Apps को Update कैसे करें ?

1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open करे

2. उपर आपको आपके Google Account का Profile Picture दिखेगा उसपे Click करे

Profile Picture दिखेगा उसपे Click करे

3. उसके बाद आपको Manage Apps & Device पे Click करना है

उसके बाद आपको Manage Apps & Device पे Click करना है

4. अब आपको Update Apps वाले Section पे Click करना है

अब आपको Update Apps वाले Section पे Click करना है

5. वहा पे आपको जितनी Apps का Update Available होगा वो Show होगा

6. उसमे से आपको जिस Apps को Update करना हो उसके Side मे दिख रहे Update के Button पे Click करना है

Update के Button पे Click करना है

अगर आपको सभी Apps को एक साथ Update करना है तो आपको उपर Update All का Option मिलेगा उसपे Click करना है और आपकी सभी Apps एक एक करके Update हो जायेगी ।

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हमे Phone मे Apps का Auto Update बंद करना चाहिये ?

वैसे तो अभी हमारे देश मे Internet Plans बहुत सस्ते हो गये है तो अगर आप Daily 1-2 GB वाला Plan Use करते हो तो आपको Apps Auto Update को ON ही रखना चाहिये इसकी वजह से आपका ज्यादा Data Use होने वाला नही है ।
अगर आप कम Data वाला Plan इस्तेमाल करते हो या फ़िर आपको चाहते हो की जब आप चाहे तब की Apps Update हो तो आप Phone मे Apps का Auto Update बंद कर सकते हो ।

Apps का Auto Update बंद करने से हमे कोइ नुकसान हो सकता है ?

अगर आप आपकी Apps को समय समय पर Update नही करेगे तो आपको उस Apps के नये Features इस्तेमाल करने नही मिलेंगे और अगर उस App Update के जरिये किसी Bugs को Fix किया गया होगा तो आपकी App मे वो Bug Fix नही होगा उसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है ।
आप हरेक 1-2 दिन मे Manually सभी Apps को Update कर लेते हो तो आपको कोइ भी नुकसान नही होगा और आप पुरी तरीके से Safe हो ।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने जाना की Phone मे Apps का Auto Update कैसे बंद करें फ़िर भी आपके कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस ‌Article को Share करना ना भूलें ।

Rate this post

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *