Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?

Last Updated On:

Mobile-कितना-पुराना-है-कैसे-जाने-।-Phone-कितना-पुराना-है-कैसे-पता-करें

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने या फिर Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ये सवाल आपके मन में जरुर आया होगा अगर आप पुराना Phone लेने का मन बना रहे है ।

आज के Article में आपको वही बताने वाला हु की आप Mobile कितना पुराना है कैसे Check कर सकते हो ताकी आपके मन के सभी सवाल का आपको जवाब मिल जाये ताकी आप बिना कोइ परेशानी के पुराना Phone खरीद सकते हो ।

मैने बहोत से लोग ऐसे भी देखे है जो की नया Phone लेते है फिर भी वो कुछ समय के बाद भुल जाते है की यह Mobile मैंने कब खरीदा था तो उनके लिये भी आज का Article मददरुप होने वाला है ।

Mobile कितना पुराना है वो जानना क्यों जरुरी है ?

आपने बहोत से लोगो को आपके ये बताते को जरुर देखा होगा की Mobile कितना पुराना है कैसे जाने लेकिन किसी ने आपको ये नही बताया होगा की Mobile कितना पुराना है वो जानना क्यों जरुरी है ।

अगर आपको भी Mobile कितना पुराना है क्यों जरुरी है वो जानना है तो आप नीचे दिये गये Points को पढ सकते हो जिससे आपको कुछ नया 100% जानने को मिलेगा जो आपको कोइ नही बतायेगा ।

  1. Mobile कितना पुराना है वो जानने आपको ये पता लगेगा की आपका Phone कितना Secure है क्योंकि पुराने Phone में नये Phone के मुकाबले नये System Update नही आते जिससे पुराने Phone में पुरानी Bugs Fix नही होती
  2. अगर आपको ये पता चल जाये की आपका Mobile कितना पुराना है तो आप जिसको Phone बेचना चाहते हो उसको दिखा सकते हो की आपका Phone कितना पुराना है उसके खरीदने वाले का आपके उपर Trust बढेगा
  3. आपका Phone जितना पुराना होगा वो Phone की Performance उतनी ही कम होगी क्योंकि नयी Technology के Comparison में पुराने Phone में Outdated Hardwares इस्तेमाल हुए होते है
  4. आपका Phone जितना पुराना होता जाता है वैसे वैसे आपके Phone की Battery Life भी कम होती जाती है क्योंकि हमारे Phone में जो Lithium Battery इस्तेमाल होती है उसकी Charge Cycle होती है उसके बाद उसकी Capacity कम हो जाती है ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Mobile कितना पुराना है कैसे जाने ?

हमने ये तो जान लिया की Mobile कितना पुराना है वो जानना क्यों जरुरी है तो अब हम जानते है की Mobile कितना पुराना है कैसे जाने या फिर Phone कितना पुराना है कैसे पता करें बेकस उसी के लिये आप इस Article को पढ रहे हो ।

Purchase Box के जरीये Mobile कितना पुराना है जाने

अगर आपके पास उस Phone का Box है जो Mobile कितना पुराना है वो हमे जानना है तो आ बहोत जल्द वो Mobile कितना पुराना है वो जान सकते है ।

ज्यादातर Mobile Manufacturer Company Box पे ये जानकारी देती है की ये Phone कब Manufacture किया गया था जिससे आपको ये पता लगेगा की आपके Phone Actual में कितना पुराना है ।

खासकर आपको Box की पिछे की Side पे एक Sticker लगाया हुआ होता है उस Sticker पे आपको कुछ Barcode, Symbols भी दिखेगा और हो सकता है आपके Phone की Manufacture Date वहा पे छीपी हुइ हो ।

उस Sticker पे आपको IMEI Number भी देखने को मिलेगा लेकिन आप आपके Phone की Settings में जाके भी IMEI Number Check कर सकते हो ।

अगर आपको आपके Phone का Manufacture Date पता नही चलता तो आपको में ओर 2 तरीके बताने वाला हु जिसकी मदद से आप जान पाओगे की आपका Mobile कितना पुराना है ।

अन्य पढे : Phone Hack कैसे हटाये ?

Safe Mode कैसे हटायें ?

GTA 5 Mobile में कैसे खेलें

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Settings में जाके Mobile कितना पुराना है जाने

अगर आप आपके Phone की Settings में जाके आपका Phone कितना पुराना है वो जानना चाहते है तो आपको उसके लिए नीचे दिये गये  Steps Follow करना होगा ।

Settings-में-जाके-Mobile-कितना-पुराना-है-जाने
Settings में जाके Mobile कितना पुराना है जाने
  1. सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings में जाना है
  2. उसके बाद आपको सबसे नीचे About Phone का Option दिखेगा उसपे Click करें
  3. वहा आपको थोडा नीचे जाने पे Serial Number दिखेगा उससे आप पता लगा सकते है की आपका Phone कितना पुराना है
  4. अगर Serial Number का Last Number 1 है तो आपका Phone 2011 या फिर 2021 में Manufacture हुआ है, अगर वहा पे Last Number 0 है तो आपका Phone 2020 में या फिर 2010 में Manufacture किया गया है, आप आपके Phone के Model Number के अनुसार ये पता सकते है की आपका Phone कब Manufacture किया गया है ।

Apps का इस्तेमाल करके Mobile कितना पुराना है जाने

अभी के समय में आपको बहोत सारी Apps मील जायेगी जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हो की आपका Phone कितना पुराना है ।

आपके पास जो भी Company का Phone हो उसी के According आपको उसकी App मिल जायेगी (जैसे की Samsung phone info app) क्योंकि Mobile Manufacture Company ही इन Developers के साथ Tie Up करके ऐसी Apps Design करवाती है इसलिये हो सकता है आपके लिये सिर्फ एक ही App काम करें ।

क्योंकि जब आप इन App का इस्तेमाल करके आपका Phone कितना पुराना है वो जानने की Try करते है तब ये App Mobile Manufacturer (Phone बनाने वाली Company) के Server से Connect होके आपको जानकारी दिखाती है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

Manufacturing Code का इस्तेमाल करके Mobile कितना पुराना है जाने

अगर आपके पास आपके Phone का Manufacturing Code है तो आप उसका इस्तेमाल करके आपका Phone कितना पुराना है वो पता कर सकते हो ।

अगर आपके पास Manufacturing Code है तो आप नीचे दिये गये तरीके से आपका Phone कितना पुराना है वो जान सकते हो ।

*#manufacturingcode#* या फिर *#*#manufacturingcode#*#*

जैसे ही आप ये Number आपके Phone के Dial Pad से  Dial करोगे तो आपको आपके Phone का Service Menu दिखायेगा, वहा पे आपको आपके Phone से जुडी बहोत सारी जानकारी दी जायेगी उसमे आपका Phone कब Manufacture हुआ है वो भी बताया जायेगा ।

अगर आपको Direct आपके Phone की जानकारी नही मिलती है तो आपको नीचे दिये गये Steps से भी आपका Phone कितना पुराना है वो Check कर सकते हो ।

  1. सबसे पहले आप उपर दिया गया Code Dial करें
  2. अब आपके सामने Service Menu Open हो जायेगा वहा आप Menu Version Information पे Click करें
  3. उसके बाद Hardware Version पे Click करें
  4. अब आपको Read Manufacturing Date को Select करना है, वहा आपको आपका Phone कब Manufacture हुआ है वो दिखायेगा ।

अगर आपके पास manufacturing Code नही है तो आप नीचे दिया हुआ Code Try कर सकते हो लेकिन इसकी कोइ Guarantee नही है की वो आपके Phone के लिये काम  करें लेकिन आप एक बार इसे Try करके जरुर देखे ।

*#197328640#* या फिर *#*#197328640#*#*

अन्य पढे : FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?

यह Mobile मैंने कब खरीदा था ?

अगर आपके पास कोइ Android Phone है लेकिन आप भुल गये हो की आपने वो Mobile कब खरीदा था तो आपको में कुछ तरीके बताउंगा जिसके आप ये पता कर सकते हो की आपने वह Mobile कब खरीदा था ।

Phone का Bill Check करें

अगर आपके मन में ये सवाल है की यह Mobile मैंने यह Mobile कब खरीदा था तो आपने जब वो Phone खरीदा था तब आपको एक Bill दिया गया होगा उसमें आपने Mobile कब खरीदा था उसकी Perfect Date लिखी हुइ होगी ।

Play Store की मदद से पता करें की Mobile कब खरीदा था

अगर किसी वजह से आपके पास Bill नही है या फिर आपसे वो कही गुम हो गया है तो आपको में एक तरीक बताने वाला हु जिससे आपको बिना Bill के ये पता चल जायेगा की आपने Mobile कब खरीदा था ।

Play Store की मदद से पता करें की Mobile कब खरीदा था
Play Store की मदद से पता करें की Mobile कब खरीदा था
  1. अगर आपने Chrome में आपके Gmail Account से Login नही करके रखा है तो आप पहले Login कर लें
  2. उसके बाद आप Chrome Browser में Play Store Settings Open करें
  3. जैसे ही आप इस Page को Open करेंगे आपको थोडा नीचे आप कोनसा Phone इस्तेमाल करते हो और वो कब Gmail ID के साथ कब Register हुआ है वो Date दिखायेगा ।

अगर आप ये तरीके पता करते हो तो आपको Perfect Date तो पता नही चलता की आपने Mobile कब लिया था लेकिन अगर कोइ भी Phone लेता है तो सबसे पहले उसमे Gmail ID बनाता है या फिर Old Gmail ID से Login करता है जिसके आपको अंदाजीत समय पता लगेगा की आपने वो Phone कब लिया था ।

FAQ (अक्शर पुछे जाने वाले सवाल)

क्या उपर दिये गये तरीके से Mobile कितना पुराना है वो जानना गैरकानुनी है ?

जी नही, इसमे कोइ भी गैरकानुनी नही है क्योंकि ये आपका अधिकार बनता है की आप Phone लेने से पहले वो Phone कितना पुराना है वो जरुर Check करें ।

क्या पुराना Phone वो कितना पुराना है वो Check किये बिना खरीदना उचित रहेगा ?

अगर आप जिस Phone को खरीद रहे हो वो Model हाल में ही Launch होगा है तो आपको वो Phone कितना पुराना है वो Check करने की जरुरत नही है लेकिन अगर आप ऐसा Phone खरीद रहे हो जो बहोत पहले Launch हो चुका है तो बेसक आपको वो Phone कितना पुराना है वो Check करके ही लेना चाहिये ।

अन्य पढे : Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Conclusion (निष्कर्ष)

मैंने आपके सभी सवाल Mobile कितना पुराना है कैसे जाने, यह Mobile मैंने कब खरीदा था, Mobile कितना पुराना है कैसे Check करें या फिर Phone कितना पुराना है कैसे पता करें इन सभी सवालो के जवाब दे दिये है फिर भी आपको कोइ परेशानी आ रही है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है ।

4.3/5 - (13 votes)

Dharmesh Patel

Hello Friends, में Dharmesh Patel AndroidHindi का Author और Founder हुं ।
में Android Hindi पे Android से Related जानकारी आसान हिंदी भाषा मे प्रदान करता हुं‌ ताकि मेरे उन भाई-बहन को English समझने मे Issue आता है उन तक Android से जुडी सभी जानकारी पहूंचा सकू ।

You might Also Enjoy.....

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Read More
Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Read More
Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Read More

2 responses to “Mobile कितना पुराना है कैसे जाने | Phone कितना पुराना है कैसे पता करें ?”

  1. Reeshabh Avatar
    Reeshabh

    Kepaid mobile ka start dte kaise jane

    1. Dharmesh Patel Avatar

      Uske Liye Aapko Aapke Phone Ka Purchase Bill Dekhna Hoga.. Mere Pass Abhi Keypad Phone Nahi Hai So Mujhe Itna Idea Nahi Hai Iske Baare Me.

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Android के लिये Best Cloud Gaming Apps

Android के लिए Best Cloud Gaming Apps!

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

WhatsApp Kaise Chalayen - WhatsApp कैसे चलायें

WhatsApp Kaise Chalayen | WhatsApp कैसे चलायें ?

AndroidHindi Logo

Top Rated Posts

Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Phone मे Auto-Start Apps को कैसे Disable करे | Phone मे Auto-Start Apps को कैसे बंद करे ?

Safe Mode Kaise Hataye

[100% SOLVED] Safe Mode Kaise Hataye {5+ Methods}

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare [Latest Guide]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए [15 Ways – With Screenshots]

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Phone Me Fastboot Kaise Hataye

Recommended Posts

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Play Store Par Fake App Report Kaise Kare [100% Working]

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?