Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे ?

Last Updated On:

अगर आप आपके Phone की Security का ध्यान रखते हो तो आपने Pegasus Spyware के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन अगर आप ये सोच रहे हो की Pegasus Spyware क्या है और Pegasus से कैसे बचे तो आप इस Article को आखिर तक पढे ।

Pegasus आपके Phone मे किसी भी चीज के साथ आ सकता है इसलिये आपको Pegasus Spyware से ज्यादा संभालने की जरुरत है तो चलो हम बात करते है की Pegasus Spyware क्या है ।

Pegasus Spyware क्या है ?

Pegasus Malware एक एसा Spyware है जो की Israeli Surveillance Company के द्वारा बनाया गया है जो आपके Phone मे सिर्फ़ एक Missed Call और Text Message से भी आने की क्षमता रखता है जिससे वो आपके पूरे Phone का Control ले सकता है ।

जैसे की मेने आपको उपर बताया Pegasus Spyware दुसरे Spyware जैसा नही है जो की किसी Dark Web के Hackers के द्वारा बनाया गया है जब की Pegasus Spyware Israeli Surveillance Company के द्वारा 2016 मे बनाया गया था ।

Israeli Surveillance Company जो की Government और Registered Businesses के लिये Spyware Design करती है ताकि Government उस Spyware के जरिये Criminal के Plans और Illegal Activities के बारे मे पता लगा सके ।

अन्य पढे : Phone में App कैसे छुपाए ?

TangleBot Malware से कैसे बचे ?

लेकिन अभी इस Spyware का गलत फ़ायदा उठाया जा रहा है ऐसे बहुत सारे Cases आये है जहा पे Pegasus Spyware का इस्तेमाल Politicians, Government Officers और Businessman पे किया जा रहा हो ।

अगर बात करे की Pegasus से कैसे बचे तो उसके बारे मे हम ज्यादा कुछ नही कर सकते क्योंकि अगर कोइ Spyware हमारे Phone मे सिर्फ़ Text Message और खास करके Missed Call के जरिये आ जाये तो हम क्या कर सकते है ।

उसके अलावा हमारे Phone मे Pegasus Spyware है की नही वो पता लगाना भी बहुत मुश्किल है लेकिन मे Pegasus Spyware से कैसे बचे उसके बारे मे कुछ बातें बताने वाला हु जिससे आप काफ़ी हद तक Pegasus Spyware से बच सकते हो ।

अन्य पढे : अभद्र Website को कैसे Block करें ?

Mobile में Ad कैसे बंद करें ?

Pegasus Spyware क्या कर सकता है ?

अगर आपके Phone मे Pegasus Spyware आ जाये तो आपके Phone से Pegasus Spyware बहुत कुछ कर सकता है जो की आपके Phone को 24 Hours Track करता रहता है और आपका Phone मे हमेशा Pegasus Spyware चलता ही रहता है जो की आपके Phone को खराब भी कर सकता है ।

  1. Pegasus Spyware आपके Phone मे जितना भी Data है उन सबको चुरा सकता है यहां तक की आपके Phone की किसी भी App से आपका Data चुरा सकता है
  2. आपके Phone के सभी Google Accounts से लेकर आपके सभी Apps की Login Details चोरी हो सकती है
  3. ये आपके Phone से Photo और Videos, Screen Record / Call Recording भी कर सकता है वो भी Real-Time मे जिसका आपको पता भी नही लगने वाला की कब आपकी Recordings Spyware Owner के पास पहुच गयी है ।

Pegasus से कैसे बचे ?

अगर आप Pegasus से कैसे बचे वो सोच रहे है तो मे आपको बताना चाहता हु की आप Pegasus Spyware से बचने के लिये कुछ ज्यादा नही कर सकते ।

Pegasus Spyware को Criminals और Terrorists को Track करने के लिये बनाया गया था लेकिन अभी ये कुछ हद तक हमारे Politicians, Journalists और Government Officers के Phone मे पाया गया है ।

अगर आप एक आम आदमी हो तो आपको Pegasus से कैसे बचे वो ज्यादा सोचने की जरुरत नही है क्योंकि अभी ऐसा एक भी Case देखने को नही मिला है जिसमे ये जानने को मिला हो की किसी आप नागरिक को Pegasus Spyware के जरिये Target किया गया हो ।

फ़िर भी आपको कुछ प्रकार की सावधानी रखनी चाहिये जैसे कि आपको आपके Phone हमेशा Updated रखना चाहिये अगर आपके Phone मे कोइ System Update आता है तो आपको उस System Update को Install कर लेना है ।

आपके Phone मे जितनी भी Apps को आपको उस सभी Apps को Update करते रहना चाहिये और अगर आपके Phone मे Auto-Update Apps का Feature बन्द है तो आप Manually भी Apps को Update कर सकते हो ।

इतना सब करने के बाद भी इस बात की कोइ Guarantee नही है की आपके Phone मे Pegasus Spyware नही आ सकता क्योंकि ये Missed Calls और Text Messages के जरिये भी आपके Phone मे आ सकता है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Mobile Hack होने पर क्या करें ?

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मेरे Phone मे Pegasus Spyware आ गया है वो कैसे पता करें ?

अगर आपके Phone मे Pegasus Spyware आ गया है ये पता लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि इसका कोइ Special लक्षण नही है जिससे पता लग सके की Phone मे Pegasus Spyware है और Pegasus Spyware किसी भी Antivirus मे Detect भी नही होता है ।
अगर आपका Phone बहुत ज्यादा गर्म हो रहा हो और आपके Phone की Battery Phone इस्तेमाल ना करने के बाद भी जल्दी Down हो जाती है उसके अलावा आपका Phone जरुरत से ज्यादा Slow चल रहा है तो हो सकता है आपके Phone मे कोइ Virus-Malware आ गया हो लेकिन इसका मतलब ये नही है की वो Pegasus Spyware ही हो ।

Pegasus Spyware क्यो इतना खतरनाक है ?

Pegasus Spyware बहुत ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ये Spyware हमारी कोइ भी गलती ना करने पर भी हमारे Phone मे Text Message और एक Simple Missed Call के जरिये भी हमारे Phone मे आ सकता है ।
उसके अलावा Pegasus Spyware कोइ भी Antivirus से Track नही किया जा सकता और हमे पता भी नही लगता है की हमारे Phone मे Pegasus Spyware आ गया है की नही ।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो हमने जाना की Pegasus Spyware क्या है, Pegasus से कैसे बचे फ़िर भी हम Pegasus Spyware से बचने के लिये ज्यादा कुछ नही कर सकते, अगर आपको कोइ Solution मिले तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और आप इस Article को आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ जरुर Share करे ताकि उनको भी Pegasus Spyware के बारे मे जानकारी मिल सके ।

Rate this post

Tags

You might Also Enjoy.....

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Read More

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Read More
Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Read More

Leave a Comment

Join Us

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है | Widgets कैसे लगाते है ?

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

GTA 6 Download karna Hai

GTA 6 Download Karna Hai ? तो अभी करे ये काम

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2 मिनट में [इमेज के साथ सीखें]

AndroidHindi Logo


Android Hindi - Android की हर जानकारी हिंदी मे

Top Rated Posts

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है ?

Phone मे Android 12 Install कैसे करें | Phone मे Android 12 कैसे डाले ?

Recommended Posts