Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

अगर आप आपके Phone की Screen को Record करना चाहते हो लेकिन आपको समज मे नही आ रहा की Android Phone की Screen Record कैसे करे या फ़िर Mobile में Screen Recording कैसे करी जाती है तो आप इस Article को आखिर तक पढे ।

वैसे अगर आपके पास Android 11 वाला Phone है तो आपको आपके Phone मे ही Screen Recording करने का Feature मिलता है जिसकी मदद से आप आपके Phone की Screen Record कर सकते हो लेकिन आपके Phone मे Android 11 से पुराना Version है तो आपको ये Article बहुत मदद करने वाला है ।

कुछ कुछ Mobile Manufacturer Companies ऐसी है जिनके Android 10 वाले Phone मे भी आपको Screen Recording की Facility देखने को मिलती है लेकिन Android ने Officially Android 11 मे ही Inbuilt Screen Recording का Feature Add किया है ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Inbuilt Screen Recorder से Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

अगर आप Android 11 Version वाला Phone इस्तेमाल करते हो तो आपके Phone मे Inbuilt Screen Recorder मिलता है जिससे आप बिना कोइ External Screen Recorder App को Install किये बिना आपके Phone मे Screen Recording कर सकते हो ।

अगर आपके Phone मे Inbuilt Screen Recording Feature नही है तो आप इस Method को Skip कर सकते हो और आप नीचे दिये गये दुसरे तरीके को Try कर सकते हो क्योंकि उससे आप 100% Screen Recording कर सकेगें ।

[STEPS] Inbuilt Screen Recorder से Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको जिसकी भी Screen Recording करनी हो वहा पे जाये
  2. उसके बाद आपको आपके Phone मे Notification Bar को उपर से नीचे Scroll करना है
  3. वहा पे आपको Record Screenका Option दिखेगा उसपे Click करे
  4. अब आपके Phone मे Screen Recording चालू हो जायेगी
  5. अगर आपको Screen Recording Pause करनी हो तो आप Pause Button पे Click करे और जब भी उसे Resume करना हो Resume के Symbol पे Click करे
  6. अगर आपको Recording बन्द करनी हो तो आप Stop के Symbol पे Click करे
  7. उसके बाद आपको Message Show करेगा की आपकी Screen Recording कहा पे Save हुई है ।

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Google Play Store पे Review कैसे डाले ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Google Play Games की मदद से Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

अगर आप आपके Phone मे Games खेलते हो और आप उस Game Play Record करना चाहते हो तो आप Google Play Store को Install कर सकते हो लेकिन आप इसमे सिर्फ़ 480p और 720p मे ही Record कर सकते हो ।

आप इसकी मदद से Game Play Record करके आप उसे YouTube पे Upload कर सकते हो इसलिये अगर आप YouTube पे Gaming Channel चलाते हो और वहा पे Game Play Upload करते हो तो आपको आज ही Google Play Games को Install कर लेना है अगर आप के Phone मे पहले से Installed नही है तो ।

  1. सबसे पहले आपको Play Store से Google Play Games App Installकर ले
  2. उसके बाद आप Google Play Games को Open करे
  3. अब आपको जिसकी भी Screen Recording करनी हो उस Game पे चले जाये
  4. वहा उपर आपको Record Screen का Option दिखेगा उसपे आपको Click करना है
  5. उसके बाद Get Started पे Click करे
  6. अब आपको कोन सी Quality मे Screen Record करनी है वो Select करे और Next पे Click करे
  7. उसके बाद आपको Launch पे Click करना है
  8. अब आपके सामने उस Game का Interface आ जायेगा वहा आपको Recordingका Symbol दिखाई देगा उसपे Click करे और आपकी Screen Recording 3 Seconds मे Start हो जायेगी
  9. जब भी आपको Screen Recording बन्द करनी हो आपको Stop वाले Button पे Click कर देना है
  10. अब आपको दिखाया जायेगा की आपकी Screen Recording Successfully Save हो गइ है उसे आप Gallery मे जा के देख सकते हो ।

इस तरह से आप आपके Phone की Screen तो Record कर ही सकते हो लेकिन आप उसके साथ साथ आपका Face cam भी Record कर सकते जो जिससे आप अगर उसे YouTube पे Upload करेगे तो आपके Face के साथ Upload होगा जिससे आपका Face Value भी बनेगा ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

AZ Screen Recorder की मदद से Android Phone की Screen Record कैसे करे ?

अगर आप सिर्फ़ आपके Phone की Screen Record करना चाहते हो और आप चाहते हो की उस Screen Recording मे आपका Face ना आये तो आप Screen Record करने के लिये AZ Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते हो ।

AZ Screen Recorder को Use करना बहुत ही आसान है आप एक Click मे Recording कर सकते हो और आप जब चाहे उसे Pause-Resume भी कर सकते हो उसके अलावा आप एक Click मे Screen Recording बन्द भी कर सकते हो ।

  1. सबसे पहले आप Play Store से AZ Screen Recorder App Install कर लें
  2. अब आप AZ Screen Recorder को Open कर लें और Allow पे Click करें
  3. उसके बाद आप आपके Phone की Settings में पहुच जाएगे वहा आपको AZ Screen Recorder पे Click करना है
  4. अब आपको Allow Display Over Other Apps वाले Section को Enable करना है
  5. उसके बाद आप AZ Screen Recorder में चले जाये और आपको उसे Storage की Permission देनी होगी तभी वो Recording आपके Phone में Save कर पायेगा उसके लिये आपको Turn it on >> पे Click करना है और Allow कर दें
  6. अब आप वहा पे जाये जहा की Screen आप Record करना चाहते हो
  7. उसके बाद आपको Phone में AZ Screen Recorder का Symbol दिखेगा उसपे Click करें और Start Recording वाला Button (पहला Button) को Click कर देना है
  8. अब आपके Phone में Screen Record होना Start हो जायेगा और जब आपको Screen Recording बंध करनी हो आपको AZ Screen Recorder के Symbol पे Click करके Stop वाले Button पे Click कर देना है
  9. अब आप उस Screen Recording को आपके Phone की Gallery से देख सकते हो क्योंकि AZ Screen Recorder आपके Phone में सारी Recording Save करता है ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Conclusion (निष्कर्ष)

अब आप सिख गये होगे की Android Phone की Screen Record कैसे करे या फ़िर Mobile में Screen Recording कैसे करी जाती है फ़िर भी आपके कुछ सवाल है या फ़िर कुछ परेशानी आ रही हो तो हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार को मदद कर सकती है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करे ।

Rate this post

Leave a Comment