अगर आप एक Android Phone Use करते है तो आपको TangleBot Malware क्या है और TangleBot Malware से कैसे बचे वो जान लेना चाहिये क्योंकि एक छोटी सी गलती आपके Bank Account खाली कर सकता है ।
हाल मे ही एक नया TangleBot SMS Malware देखा गया है जो की Fake Covid-19 Vaccine Dose के जरिये Android Phone Users को Attack कर रहा है और उसके बाद आपकी Personal & Financial Details को चुरा लिया जाता है ।
TangleBot Malware क्या है ?
TangleBot Malware एक SMS Malware है जो आपके Phone मे Covid-19 के Related Message मे आपको एक Link भेजा जाता है और उस Link पे Click करते ही आपकी Personal & Financial Details को चुरा लिया जाता है उसके अलावा आपका पुरा Phone भी Lock हो सकता है ।
इस Message मे आपको Insurance Plan, Vaccination Appointment और Covid-19 से जुड़ी अनेक Skim भेजी जाती है और आपको ज्यादा जानकारी के लिये Link पे Click करने के लिये बोला जाता है ।
इस तरीके से Message के जरिये किये जाने वाले Phishing Attacks को smishing कहा जाता है और Cloudmark के Report के अनुसार उसी का फ़ायदा उठा के Hackers अभी आपके Phone को Hack कर रहे है ।
अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?
TangleBot Malware कैसे काम करता है ?
TangleBot Malware का Attack आपको SMS के जरिये किया जाता है जहा पे आपको Cobid-19 से जुडी कोइ भी जानकारी दी जाती है उसके साथ आपको नीचे एक Link दी जाती है ।
जब आप उस Link पे Click करते हो तब आपको एक ऐसे Page पे पहुच जाते हो वहा आपको Adobe Flash Player Update करने के लिये बोला जाता है और अगर आप उसे Install कर लेते हो तो आपके Phone मे TangleBot Malware आ जाता है ।
जब आप TangleBot Malware से Affected हो जाते हो तब आपके सामने Accessibility की Permission Allow करने को बोला जाता है और उसके जरिये आपकी सारी Personal & Financial Details को चोरी कर लिया जाता है ।
अन्य पढे : USB Debugging क्या है ?
Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?
TangleBot Malware क्या कर सकता है ?
अगर आपके Phone मे TangleBot Malware आ जाये तो वो Malware आपके Phone मे लगभग सारे Functions को Control कर सकता है और आपकी Personal & Financial Details चोरी हो सकती है ।
- आपके Phone से Call किया जा सकता है
- किसी भी Number को Block किया जा सकता है
- Message को पढ सकता है और आपके Phone से Message भेज सकता है
- आपके Phone की Screen Record की जा सकती है
- आपके Camera से Video & Photo ली जा सकती है
- Camera & Screen Record को Directly Hacker के पास Live दिखाया जा सकता है
- आपके Phone की सारी Apps को Control कर सकता है और आपकी Account Details Hacker को भेज सकता है
- आपके Phone को Lock कर सकता है
TangleBot Malware से कैसे बचे ?
अगर आप TangleBot Malware से बचना चाहते हो तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखता है जिससे आप काफ़ी हद तक TangleBot Malware से आपके Phone को Affect होने से बचा सकते हो ।
- अगर आपको कोइ Message के जरिये Link पे Click करने कहे तो उस Link पर Click ना करे
- अनजान Online Platforms पे आपका Number देने से बचे
- अगर आपको Covid-19 Related कोइ Message आये जैसे की Book Your Dose, Covid-19 Insurance तो आप ऐसे Message मे दि गइ Links को Click करने से बचना है
- Play Store के अलावा कोइ दूसरी जगह से आपके Phone मे कोइ भी Apps को Install ना करे
- Non-Trusted जगह से आपके Phone मे कोइ भी Files Download ना करे ।
अन्य पढे : Website को Block कैसे करें ?
Blacklist में से नंबर बाहर कैसे निकाले ?
Android Mobile की Pattern Lock कैसे तोडे ?
Conclusion (निष्कर्ष)
तो हमने जाना की TangleBot Malware क्या है और TangleBot Malware से कैसे बचे फ़िर भी आपके कोइ सवाल है तो नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते है उसके अलावा आप आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ इस Article को Share करना ना भूलें ताकि वो इस Malware का शिकार होने से बच सके ।
Leave a Comment