Google Play Store पे Review कैसे डाले | Reviews को Edit और Delete कैसे करे ?

अगर आप जानना चाहते हो कि Google Play Store पे Review कैसे डाले और Google Play Store पे Review कैसे हटाये तो आप इस Post को पढ सकते हो ।

जब भी आप Play Store से कोइ भी App Install करते हो तब सबसे पहले आप यही देखते हो की उस App के Review या फ़िर Ratings कितनी है ताकि आप उस App कितनी सही है उसका आप अनुमान लगा सके ।

अगर आप कोइ भी Use करते हो वो आपको कैसी लगी और वो App दूसरों के लिये कितनी Useful हो सकती है वो आप Play Store पे Review डाल के जरुर बताये क्योंकि आप जिस Reviews को देख के App को Install करते है वो भी आप जैसे किसी Users के द्वारा ही डाला गया है ताकि आपको मदद हो सके ।

इसलिये आप कोइ भी App Use करे तो उसका Play Store पे Review जरुर दे ताकि आपके 2 Minutes समय निकाल के दिया गया Review किसी के लिये App Useful होगा की नही वो Decide करने मे मदद करेगा ।

आप Review के जरिये App Developer को भी बता सकते हो की उस App मे क्या कमिया है या फ़िर आपको उस App मे क्या नये Features चाहिये जिससे App Developer को भी मदद मिल सके और आपको ज्यादा बेहतर App Use करने मिले ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Safe Mode कैसे हटायें ?

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

Google Play Store पे Review कैसे डाले ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open कर ले
  2. उसके बाद उस App को Search करे जिसके बारे मे आप Review देना चाहते हो
  3. वहा पे आपको Rate This App का Option के नीचे आपको Star का Symbol दिखेगा
  4. आप उस App को जितने Start देना चाहते हो वो Select करे या फ़िर आप चाहो तो Write a Review पे Click करके भी Review डाल सकते हो
  5. अब आपके सामने एक Message डालने का Box आ जायेगा वहा पे आपको उस App के बारे मे जो भी लिखना है वो आप लिख सकते हो
  6. वहा पे आपको नीचे कुछ Options मिलेंगे जिसमे भी आप चाहो तो कुछ Select कर सकते हो
  7. उसके बाद आपको उपर Post का Option दिखेगा उसपे Click कर दे
  8. अब आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे लिखा होगा की आपका Review Successfully Post हो चुका है ।

अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?

FRP Lock कैसे तोडे ?

Mobile से Virus कैसे निकाले ?

Play Store पे डाले हुए Reviews को कैसे देखे ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open कर ले
  2. आपको उपर आपके Google Account की Profile Picture दिखेगी आप उस पे Click करे
  3. उसके बाद आप Manage Apps & Device पे Click करे
  4. अब आप Ratings & Reviews पे Click करे
  5. वहा आपको Unreviewed और Posted ऐसे 2 Sections दिखेंगे
  6. आपको Posted वाले Section मे जाना है वहा आपको आपने जितनी भी Apps का Review दिया होगा वो दिखेगा ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Play Store पे Review को Edit कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open कर ले
  2. आपको उपर आपके Google Account की Profile Picture दिखेगी आप उस पे Click करे
  3. उसके बाद आप Manage Apps & Device पे Click कर
  4. अब आप Ratings & Reviews पे Click करे
  5. वहा आपको Unreviewed और Posted ऐसे 2 Sections दिखेंगे
  6. आपको Posted वाले Section मे जाना है वहा आपको आपने जितनी भी Apps का Review दिया होगा वो दिखेगा
  1. उसके बाद आपको जो भी App का Review Delete या फ़िर Edit करना हो उसके Side के Three Dots पे Click करना है
  2. अब आपको Edit पे Click करना है और आप उस Review को Edit कर सकते हो ।

अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें

5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?

Google Assistant से बात कैसे करें ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

Play Store पे डाले हुए Review को कैसे हटाये ?

  1. सबसे पहले आप आपके Phone मे Google Play Store Open कर ले
  2. आपको उपर आपके Google Account की Profile Picture दिखेगी आप उस पे Click करे
  3. उसके बाद आप Manage Apps & Device पे Click करे
  4. अब आप Ratings & Reviews पे Click करे
  5. वहा आपको Unreviewed और Posted ऐसे 2 Sections दिखेंगे
  6. आपको Posted वाले Section मे जाना है वहा आपको आपने जितनी भी Apps का Review दिया होगा वो दिखेगा
  7. उसके बाद आपको जो भी App का Review Delete या फ़िर Edit करना हो उसके Side के Three Dots पे Click करना है
  8. अब आपको अगर Review को Edit करना है तो Edit पे Click करे
  9. अगर आप Review को Delete करना चाहते हो तो आपको Delete पे Click करे और आपको नीचे दिखेगा की आपका Review Delete हो गया है ।

ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?

Android System WebView क्या है ?

Free मे Android App कैसे बनाये ?

App Developer बनना है तो ये 7 चीजे सिख लो

Developer Option क्या है ?

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम Play Store पे किसी भी App का Review डाल सकते है ?

हा, आप Play Store पे जितनी भी Apps उपलब्ध है उन सबका Review डाल सकते हो लेकिन अगर आप कोइ ऐसी App का Review डालना चाहते हो जो Play Store पे है ही नही तो आप उस App का Review नही डाल सकते ।

क्या Play Store पे Review डालने के कुछ नुकसान है ?

नही, आप Play Store पे कोइ भी App का Review डाल के उस App को समझने मे लोगो की मदद ही कर रहे है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की वहा पे आप अभद्र भाषा का प्रयोग ना करे क्योंकि वहा पे आपका Google Account का नाम और Profile Picture Show होता है ।

क्या हम बिना Google Account के Play Store पे Review डाल सकते है ?

नही, अगर आपने Play Store मे कोइ भी Google Account से Login करके नही रखा है तो आप Play Store पे कोइ भी Review नही डाल सकते ।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो हमने जाना की Play Store पे Google Play Store पे Review कैसे डाले, डाले हुए Review कैसे देखे, Review को Edit कैसे करे, Review को कैसे हटाये फ़िर भी आपके Play Store Review से जुडे हुए कोइ सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते है और आपको लगता है की ये जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।

5/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *