Google Play Services क्या होता है और हम उसे Delete कर दे तो क्या होगा ?
आज हम जानेंगे की Google Play Services क्या होता है , क्या हम Google Play Services को Delete कर सकते है, हम Google Play Services को Delete कर दे तो क्या होगा, Google Play Services को Update कैसे करे और Google Play Services का Data Clear कैसे करे ।
हम हमारे Phone मे कोइ भी Apps इस्तेमाल करते है तो कही ना कही उसमे Google Play Services का योगदान रहता है क्योंकि बहुत सारी Apps Google Play Services के साथ Connected होती है ।
Google Play Services क्या होता है ?
Google Play Services Basically एक Background Service होता है जो की आपके Phone की Core Functionality को Handel करती है और हम Play Store से जो भी Apps Install करते है उन मे से बहुत सारी Apps को Smoothly चलाने मे Google Play Services का बहुत बडा हाथ होता है ।
आपने ये Notice जरुर किया होगा कि जब हम भी हम कोइ भी Apps मे Login With Google करते है तो कितनी Smooth तरीके से आपके सामने Popup आ जाता है जहा से आप Google Account के साथ Login कर सकते हो और हम कितनी आसानी से एक Account से दुसरे Account मे Switch कर सकते है ।
ये सब Google Play Services की वजह से ही मुमकिन हो पाता है क्योंकि Google Play Services हमारे Phone मे इन सब Background Services के लिये ही बना है ।
अन्य पढे : Google Play Store पे Review कैसे डाले ?
Phone में Reminder कैसे लगाये ?
ये तो बात हो गइ Google Play Services क्या होता है अब हम जानते है की आपको Google Play Services कहा पे होता है ताकि आप उसे देखकर पता लगा सके ही आपके Phone मे होने वाले Leg की वजह Google Play Services का सही से Installed ना होना तो नही है ।
Google Play Services कहा पे होता है ?
अगर आप आपके Phone मे Google Play Services को Normal Apps की तरह Apps Menu मे Search करेगे तो आपको वहा पे Google Play Services नही मिलेगा क्योंकि वो कोइ Normal App नही है जिसका आप Directly इस्तेमाल कर पाये ।
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Apps & Notifications वाले Section मे जाना है
- अब आपको All Apps मे जाना है
- वहा पे आपको Google Play Services देखने को मिलेगी ।
Google Play Services Update कैसे करे ?
अगर आपके Phone मे Google Play Services का Latest Version Installed ना हो तब भी आपको आपके Phone मे Apps इस्तेमाल करते समय पर थोडा बहुत Leg देखने को मिल सकता है इसलिये आपके Phone मे Google Play Services का Latest Version Installed हो उस बात का ध्यान रखे ।
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Apps & Notifications वाले Section मे जाना है
- अब आपको All Apps मे जाना है
- वहा पे आपको Google Play Services देखने को मिलेगी
- थोडा नीचे आपको Apps Details का Option मिलेगा आपको उसपे Click करना है और आप Play Store पे Redirect हो जायेंगे
- अगर आपको वहा पे Update का Option मिले तो आप Google Play Service को Update कर ले ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
क्या हम Google Play Services को Delete कर सकते है ?
जैसे की मैने आपको उपर बताया Google Play Services कोइ Normal App नही है जिसको आप Normal Uninstall करते है वैसे Uninstall कर दोगे उसके लिये आपको आपके Phone को Root करना होगा तभी आप पुरी तरीके से Google Play Services को Delete कर सकते हो ।
Google Play Services को Delete कर दे तो क्या होगा ?
अगर आप आपके Phone से Google Play Services Delete कर देंगे तो हो सकता है आपके Phone मे कुछ Apps-Games Open ही ना हो या फ़िर आपको Lagging का Issue आये और हो सकता है आपके Phone मे कुछ Apps अचानक से Close हो जाये ।
आप Play Store से जो भी Apps Install करते हो उन सब के लिये Google Play Services बहुत काम का है क्योंकि Google Play Services इन सब Apps को Background Services Provide करता है ।
अगर आप आपके Phone से Google Play Services को Delete कर देंगे तो आपके Phone मे Google API काम नही करेगी जो की आपको Additional Functionalities Provide करती है Main आपके Phone मे Gmail, Google Drive, Google Music ये सब Apps काम नही करेगी ।
अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?
Google Play Services का Data Clear कर दे तो क्या होगा ?
मे आपको Google Play Services का Data Clear करने की सलाह नही दुगा फ़िर भी Storage Full होने की वजह से अगर आप आपके Phone मे Google Play Services का Data Clear कर देते हो तो आपके Phone का बहुत सारा Storage Free हो जायेगा और आपके Apps के कुछ Data भी Delete हो जायेगा ।
लेकिन आपको चिन्ता करने की जरुरत नही है क्योंकि जैसे जैसे आप आपका Phone Use करेगे वैसे वैसे आपका Data Google Play Services मे Generate हो के Save होता जायेगा जिससे आप आपका Phone Smoothly इस्तेमाल कर सकते हो ।
Google Play Services का Data Clear करने की वजह सिर्फ़ Storage का Issue नही होता लेकिन अगर आपके Phone मे कोइ App बार बार बिना कोइ वजह के Crash (बन्द) हो रही है तो आपको एक बार आपके Phone मे Google Play Services का Data Clear कर सकते हो जिससे आपको उस Issue से छुटकारा मिल सकता है ।
Google Play Services का Data Clear कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको आपके Phone की Settings मे जाना है
- उसके बाद आपको Apps & Notifications वाले Section मे जाना है
- अब आपको All Apps मे जाना ह
- वहा पे आपको Google Play Services देखने को मिलेगी उसपे Click करे
- अब आपको Storage & Cache पे Click करना है
- अब आपको Clear Cache पे Clickकरके Cache Clear कर लेना है
- उसके बाद आपको Clear Storage पे Click करना है
- अब आपको Clear All Data पे Click करना है और आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे OK कर देना है ।
अब Google Play Services का Data Successfully Clear हो चुका है और आप जैसे जैसे आपका Phone इस्तेमाल करेगे आपकी सभी Apps का Data Automatically Generate हो के Save हो जायेगा ।
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मेरे Phone मे Apps बार बार Crash क्यो हो जाती है ?
अगर आपके Phone मे बार बार Apps Crash हो रही है तो आपको Google Play Service का Data Clear करके उसका Update Available हो तो उसे Update कर लेना है क्योंकि कभी कभी Google Play Services के ठीक से काम ना करने की वजह से भी Apps Crashing का Issue आता है ।
क्या हमे Google Play Services को Delete करना चाहिये ?
नही, अगर आप आपके Phone मे Apps को बिना कोइ Problem के इस्तेमाल करनी हो तो आपको गलती से भी Google Play Services को Delete नही करनी चाहिये और आपका Phone Rooted नही है तो आप Google Play Services को पुरी तरीके से Delete नही कर सकते ।
क्या सभी Apps को चलाने के लिये Google Play Services की जरुरत पडती है ?
नही, ऐसा नही है की आपको सभी Apps को चलाने के लिये Google Play Services की जरुरत पड़ेगी ही लेकिन 90% Apps को सही से काम करने के लिये Google Play Services की जरुरत पडती है क्योंकि कुछ Functions Directly Google Play Services के साथ Connected होते है ।
ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?
Android System WebView क्या है ?
Android Security Patch Level क्या होता है ?
Conclusion (निष्कर्ष)
तो आज हमने जाना की Google Play Services क्या होता है, Google Play Services Update कैसे करे, Google Play Services का Data Clear कैसे करे, Google Play Services को Delete कर दे तो क्या होगा फ़िर भी आपके Google Play Services के जुडे कोइ सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment करके पुछ सकते है और आपको लगता है की ये Article आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस Article को Share करना ना भूलें ।
मेरी मेरी मदद करो गूगल सर्विस करने में
हा, आपको हम किस प्रकार से मदद कर सकते है, आपको जो भी दिक्कत आ रही हो वो आप नीचे Comment करके विस्तार से बताये ।
मेरे फोन में गूगल प्ले सर्विस सेटिंग में नहीं मिल रहा है और ना ही मैं जीमेल एप डाउनलोड करता हूं
अगर आपको Settings मे Google Play Services का Option नही मिल रहा है तो आप Google Play Services के APK को भी आपके Phone में Download करके Install कर सकते हो ।
Agr hum Google Play sarvice ka background data off kar de to kya hoga
Agar Aap Google Play Services Ka Background Data Band Kar Denge To Aapke Phone Me Google Ki Koi Bhi Service Background Me Nahi Chalegi, Jaise Ki Gmail, Google Map.
Ye btaye ki kis vajah se play stop service unfortunately aata hai, taki main kisi ke phone mein ye system lga sku,tarika btaye, plzzzzzz help me
Google Play Service Ko reinstall Kijiye.