Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए । Phone पानी में गिर जाए तो क्या करें?

अगर आप भी Android phone use करते हैं और आप Phone पानी में गिर जाए तो क्या करें या फिर आपको Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ताकि आपका Phone खराब ना हो उसका समाधान चाहते हैं तो आखिर तक जरूर पढ़े ।

मैं ये Article इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मेरे साथ ऐसा बहुत बार हो चुका है कि मेरा Phone पानी में गिर गया था और मैंने कुछ ऐसी गलतियां कर दी थी जिसकी वजह से मेरा Phone खराब हो गया था और फिर से कभी On ही नहीं हो पाया ।

अगर आपका Phone गलती से पाने में गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए उसके बारे में आज मैं आपको Details में बताऊंगा इसलिए अगर आपके साथ भी कहीं ऐसा Problem हुआ हो आप इस Post को आखिर तक जरूर पढ़ें ।

ये भी पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone बेचने से पहले ये 9+ चीजो का ध्यान रखे वरना बहोत पछताना पडेगा

मेरे साथ बहुत बार ऐसा हुआ है कि मेरा Phone गलती से पाने में गिर जाता है और तब मेंने इंटरनेट पर बहुत Search किया था लेकिन मुझे कुछ है इसका कुछ perfect solution नहीं मिला था इसके लिए आज मैं आपके लिए इसी बात का Solution लेकर आया हूं ।

Phone पानी में गिर जाए तो क्या नही करना चाहिए?

Phone-पानी-में-गिर-जाए-तो-क्या-नही-करना-चाहिए
Phone-पानी-में-गिर-जाए-तो-क्या-नही-करना-चाहिए
  • अगर आपका Phone पानी में गिर गया है और आप Service Station उसे Repair करवाने गए हैं तो उनको आपको उसको साफ साफ बता देना होगा कि आपका Phone पानी में गिरा है ।
  • अगर आपका फोन Phone में गिर जाता है तो आप गलती से भी उसे है Hair Dryer की मदद से सुखाने की कोशिश मत कीजिए क्योंकि है Hair Dryer में से जो हवा निकलती है वह बहुत ही गर्म होती है वो आपके Phone के कुछ हिस्से को को हमेशा के लिए खराब कर सकती हैं इसके लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें ।
  • अगर आपका Phone पानी में गिर गया है और उसके बाद आप उसे गलती से भी चार्जिंग पर मत लगाइए और इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको कोई भी आपके मोबाइल में Button Press नहीं करना है अगर आप कुछ ऐसा करते हो तो आपके Phone के पानी आपके Phone में ओर अंदर जाने की संभावना रहती है ।

ये भी पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये । GIF क्या होता है?

एंड्राइड मोबाइल की पेटर्न लोक कैसे तोडे ॥ 100% वर्किंग तरीका

Android Phone मे Network Setting Reset कैसे करे ?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए?

  • आपके Phone को पानी में गिरने के बाद जितना जल्दी हो सके उसे बाहर निकाल लीजिए और तुरंत ही अपना Phone Switch Off कर दीजिए क्योंकि अगर आप अपना Phone चालू रखेंगे तो आपके Phone के कुछ Functionality में Issue आ जाएगा और आपका Phone हमेशा के लिए Dead हो सकता है ।
  • जब आप आपका फोन स्विच ऑफ कर ले उसके बाद उसे एक साफ कपड़े से बराबर साफ कर लीजिए जितना आप कर सको आप चाहो तो Tissue Paper का भी इस्तेमाल कर सकते हो और उसके बाद अगर आपने आपके Phone में Fandsfree या फिर Cable ऐसा कुछ लगा कर रखा है तो आप उसे निकाल दीजिए और साथ-साथ आप अपना Sim Cards और Memory Cards भी फोन में से निकाल दीजिए ।
  • उसके बाद आप अपने Phone को थोड़ा जोर जोर से हिलाइए ताकि आपके फोन में जो भी फोन के छींटे हो वह निकल जाए और आपका Phone पूरा सूख जाए ।
  • आपको आपके Phone को हर Angle याने हर कोने से थोड़ा जोर से हाथ की हथेली पे मारना चाहिए ताकि आपका फोन में जो भी बाहरी पानी के छींटे हो वह सब निकल जाए और आपका फोन खराब होने से बच जाए ।

ये भी पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Android Phone मे Java Games कैसे चलाये । Run Java Games on Android in Hindi

Android Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

  • यह सब करने के बाद आपको आपके Phone को हवा-चुस्त जगह पर रखना होता है जहां पर थोड़ी सी भी हवा का आना जाना ना हो लेकिन आपको ऐसी जगह मिलना बहुत मुश्किल है इसलिए आपको आपके Phone को चावल से भरे हुए डिब्बे या फिर बोरी में पूरा धक जाएं ऐसा रखना है ।
  • आपके Phone का थोड़ा सा भी हिस्सा चावल से बाहर नहीं रहना चाहिए क्योंकि चावल में पानी शोषण करने की गज़ब की ताकत होती है और उसमें Phone रखने से आपके Phone में जो भी बाकी बचा हुआ पानी है वह चावल अपने अंदर सोख लेगा ।
  • अगर आपके Phone में Phone का पीछे का हिस्सा खुलता हो तो उसे हटा दीजिए और उसके बाद आप आपके Phone को धूप में भी रख सकते हैं उससे भी आपके Phone में जो भी पानी होगा वह सूर्य की गर्मी की वजह से सूख जाएगा ।
  • जब आपको लगे कि आपका Phone पूरी तरह से सूख गया है तो आप आपके Phone को On कीजिए और आपके Phone में जो भी आपके Important Data हो उन सभी का Backup ले लीजिए क्योंकि हो सकता है आपका Phone एक बार चालू हो गया और कुछ समय के बाद आपके Phone में कुछ दिक्कत हो जाए और आपका Phone हमेशा के लिए बंद हो जाए इससे पहले आप याद रख कर आपके Phone का Backup जरूर लें ताकि अगर आपका Phone खराब भी हो जाए तो आपको आपका Data खोना ना पड़े ।

अगर आपको नहीं पता है की आप आपके Phone में Backup कैसे ले सकते हैं तो उसके ऊपर मैंने पहले से Guide लिख रखी है कि Android Phone में Backup कैसे लेते हैं तो आप उसे पढ़ सकते हैं ।

ये भी पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks जिसे आप 2021 मे कभी Miss नही करना चाहोगे

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

फोन गर्म क्यों होता है और फोन गर्म होने पर क्या करें ?

मुझे आशा है कि अब आपको पता चल गया होगा कि अगर आपका Phone पानी में गिर जाए तो आप क्या कर सकते हैं और आपके Phone को खराब होने से कैसे बचा सकते हैं ।

अगर आपको हमारा Article Phone पानी में गिर जाए तो क्या करें या फिर आपको Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए से आपको थोड़ी सी भी नई जानकारी मिली हो तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और आपके कुछ सवाल है तो हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं हम आप आपके Comment का Reply ज़रूर करेंगे ।

Rate this post

Tags

You might Also Enjoy.....

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Read More

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Read More
Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Read More

Leave a Comment

Join Us

Recommended Posts

Phone मे Antivirus Use करने के फायदे [7+] और नुकसान क्या है ?

Android Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe

Android Phone मे Widgets कैसे Add करते है | Widgets कैसे लगाते है ?

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

GTA 6 Download karna Hai

GTA 6 Download Karna Hai ? तो अभी करे ये काम

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2 मिनट में [इमेज के साथ सीखें]

AndroidHindi Logo


Android Hindi - Android की हर जानकारी हिंदी मे

Top Rated Posts

USB Debugging क्या है और USB Debugging को कैसे चालू-बन्द करे ?

Android System WebView क्या है और Android System WebView कैसे हटाये ?

Android Proximity Sensor क्या है और वो कैसे काम करता है ?

Phone मे Android 12 Install कैसे करें | Phone मे Android 12 कैसे डाले ?

Recommended Posts