Phone गर्म क्यों होता है और Smart Phone को ठंडा कैसे करें ?

अगर आप ये सोच के परेशान हो रहे हो की Phone गर्म क्यों होता है और आपको Phone को ठंडा कैसे करें उसका कोइ Perfect Solution नही मिल पा रहा है तो आप सही जगह पे आये हो ।

वैसे तो Phone गर्म होने की बहोत सारी वजह हो सकती है लेकिन आज के इस Article मे में आपको Phone गर्म क्यों होता है वो तो बताउंगा ही और साथ साथ आपको ये भी बताउंगा की Phone को ठंडा कैसे करें ।

आपको ऐसे भी लोग देखने को मिलेंगे जो अपने फोन को बहोत ज्यादा इस्तेमाल करते है और थोडा इस्तेमाल करने पर भी उनका Phone गर्म होने लगता है तो वह परेशान हो जाते है और ये सोचने लगते है की गर्म Phone को ठंडा कैसे करें ।

अगर आपका Phone भी थोडा सा इस्तेमाल करने पर गर्म होने लगता है तो इस Article में पुरे विस्तार से बताने वाला हु आखिर मे Phone गर्म क्यों होता है और Phone को ठंडा कैसे करें तो आखिर तक इस Article मे बने रहे ।

अन्य पढे : Android Accessibility Suite क्या है और हम उसे Use कैसे करे ?

Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?

Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?

ज्यादातर Phone इस्तेमाल करने वालो को गर्मी के सिझन मे Phone गर्म होने की दिक्कत का सामना करना पडता है क्योंकि बहार का तापमान ज्यादा होता है उपर से आपके Phone की Heat की वजह से Phone गर्म हो जाता है और उनके लिये Phone को ठंडा करना एक चुनौती जैसा हो जाता है ।

अगर हमारा Phone बहोत ही ज्यादा गर्म हो गया हो और हमे किसी को Call करना है तो हमे अपने Phone को कान के पास ले जाना भी हमे तकलिफ दे सकता है क्योंकि हमारा कान बहोत ज्यादा Sensitive होता है और अगर बात अगर लंभी हो तो आप सोच ही सकते हो की हमारा क्या हाल होगा ।

Phone गर्म क्यों होता है । Phone गर्म होने से कैसे बचायें ?

तो चलिये मे आपको में Phone गर्म होने के सभी कारण के बारे मे एक एक करके विस्तार से बताता हु ताकि आपको पता चल जाये की आपका Phone गर्म क्यों होता है और आपको अच्छे से Idea लग जाये की आखिर Phone को ठंडा कैसे करें ।

अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?

Phone की Pattern Lock कैसे तोडे

Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?

Phone को गर्म जगहो से दुर रखे

अगर आपको आपके Phone को गर्म होने से बचाना है तो आपको उसके लिये सबसे पहले तो Phone को गर्म जगहो पे इस्तेमाल करना कम करना होगा ताकी हमारा Phone ठंडा रह सके और हम उसे जरुरत पडने पर अच्छे से इस्तेमाल कर सके ।

अगर आप इसी जगह पे हो जहा Sun Light Direct आपके Phone पे आ रही है तो आपको ऐसी जहग पे आपके Phone को जितना हो सके उतना कम इस्तेमाल करना चाहिये

जब आप घर के अंदर Phone इस्तेमाल करते हो तो आप Phone कही पे रख रहे हो तो उस बात का ध्यान रखे की Phone पे सुर्यप्रकाश ना आ रहा हो और आप कही बहार जाते हो तब Phone हमेशा अपनी जेब मे या फिर जरुरत ना होने पर Beg में रख दे ।

अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये

Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे

Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?

अगर आप रात को सोते समय आप भी मेरी तरह अपने Room की Light चालु रखके सोते हो तो आपको आपका Phone खुला नही रखना चाहिये, अपने Phone को हमेशा Blanket के अंदर रखे या फिर उसके उपर कोइ रुमाल का कपडा रख कर ही सोये ।

ऐसे ही आप आपके Phone को गाडी या फिर खुले आशमान मे ना छोडे और खास कर ऐसी जगह तो बिलकुल भी ना छोडे जहा पर रखने से हमारा Phone पे Direct Sunlight पडे ।

Cover का इस्तेमाल ना करें

अगर आप आपके Phone पे हमेशा Cover चढाकर रखते है तो आप सर्दी / बारीश के मोसम मे अपने Phone पर कवर चढा कर रख सकते है क्योंकि सर्दी / बारीश के मौशम मे वातावरण ठंडा होता है लेकिन आपको गर्मी की सिझन मे Phone पे Cover इस्तेमाल नही करना चाहिये जब चारो तरफ गर्म वातवरण हो ।

हमारा Phone का Cover एक कवच की तरह काम करता है , जब हमारा Phone गर्म होता है तो उस गर्मी को बहार निकलने के लिये बहेतर जगह की जरुरत होती है जो Cover इस्तेमाल करने से नही मिल पाती है और हमारा Phone ज्यादा गर्म होता रहता है ।

बेसक Cover हमारे Phone को बहोत सुरक्षा प्रदान करता है जिससे हमारे Phone मे धुल – मिट्टी नही जा पाती और हमारे Phone को तुटने से बचाता है लेकिन जब आप घर पे आराम कर रहे हो या फिर आप बगीचे मे घुमने गये हो तो आपका Phone गिरने से ज्यादा दिक्कत नही आयेगी ।

ऐसे समय पर आप आपका Phone बिना Cover के इस्तेमाल करे वही आपके Phone के लिये फायदेमंद है ।

अन्य पढे : 11+ WhatsApp Hidden Tricks

Mobile मे Lock कैसे लगाये ?

Phone गर्म होने पर क्या करें ?

अपने Phone की Settings मे बदलाव करें

अगर आप आपके Phone को ठंडा रखना चाहते हो आपको आपके Mobile की Settings मे कुछ बदवाल करने होंगे जिससे आपको Phone ठंडा रखने मे मद मिलेगी ।

सबसे पहले आप आपके Phone की Brightness जितनी कम रख सको उतनी कम रखो और अगर आपके Phone मे Auto Brightness का Option है तो उसे ON करके रखे जिससे आपके आसपास के वातावरण के हिसाब से Phone की Brightness Automatically Change होगी ।

जब Phone मे Internet इस्तेमाल ना कर रहे हो तब अपने Phone का Mobile Data OFF रखे और अगर आपको किसी से बात नही करनी हो या फिर आपको Call नही आना वाला हो तो अपने Phone को Airplane Mode पे रखे ।

कइ सारे Phone मे हमे Game Mode देखने को मिलता है अगर आपके Phone मे भी Game Mode हो तो Game खेलते समय Game Mode ON करके खेले ।

ज्यादातर हमारा Phone Game खेलते समय ही ज्यादा गर्म होता है इसलिये Game खेलते समय हमेशा अपने Phone मे Game Mode ON रखे ।

अन्य पढे : Safe Mode कैसे हटाये?

Mobile मे Gmail ID कैसे बनाते है?

Cache File को Clear कैसे करे ?

Phone को उसकी Limit से ज्यादा इस्तेमाल ना करें

बहार का वातावरण गर्म हो या ना हो आपका Phone कुछ परिस्थिती मे गर्म होता ही है जैसे की Game खेलने से , Video और Photo Edit करने से और Phone Charge करते समय ।

अगर आपके आसपास का वातावरण गर्म हो तो आपका Phone बहोत जल्दी गर्म होगा और ऐसे समय मे हो सके तो आप उपर बतायी बातो का ध्यान रखे और हो सकता हो Game कम खेले या फिर Video / Photos कम Edit करे ।

कोइ भी Machine की कोइ ना कोइ Limit होती है जितना वो Handel कर सकता है उसी प्रकार आपके Phone की भी एक Limit होती है उससे ज्यादा आप आपके Phone को इस्तेमाल ना करें ।

Phone को ज्यादा समय तक जेब मे ना रखें

अगर आप Phone ज्यादा समय के लिये आपकी जेब मे रखोगे तो वो बहोत गर्म हो जायेगा क्योंकि आपकी जेब बाकी जगह के मुकाबले बहोत गर्म होती है क्योंकि उससे कोइ हवा का आना-जाना नही होता है और जेब मे Phone रखने से Phone की गरमी को बहार निकलने मे दिक्कत आती है ।

अपने Phone को आप कोइ भी Tight जेब मे बिलकुल भी ना रखे अगर आप Phone को ठंडा रखना चाहते हो ।

अगर आप ऐसे कपडे पहनते हो जिसमे जेब बहोत छोटी और Tight हो तो आप ऐसी जेब मे अपना Phone ना ही रखे तो ही आपके Phone के लिये बहेतर है ।

अन्य पढे : Wi-Fi का Password कैसे पता करें ?

Mobile में Recycle Bin कहा होता है ?

Blacklist में नंबर कैसे डालें और बाहर कैसे निकाले ?

जबरजस्ती Phone ठंडा करने की कोशीश ना करें

आपको Phone ठंडा करने के बहोत सारे तरीके मिल जायेंगे लेकिन आपको सिर्फ सुरक्षित तरीको का ही इस्तेमाल करना चाहिये इससे आपका Phone ठंडा भी हो जाये और Phone में कोइ Issue भी न हो ।

Phone जल्दी ठंडा करने के चक्कर में Phone को कभी भी पानी के उपर ना पकडे गलती से आपके हाथ से Phone पानी मे गीर सकता है और आपका Phone ख्रराब भी हो सकता है ।

जैसे की हम सब को पता है हमारा देश जुगाडु लोगो का देश है और हम सब का कोइ कोइ जुगाड कर ही लेते है लेकिन ऐसा आप आपके Phone के साथ बिलकुल भी ना करें ।

Phone को गलती से भी Fridge में मत रख दिजियेगा क्योंकि कही ऐसा ना हो की Phone ठंडा करने के चक्कर में आपका Phone हमेशा के लिये ही ठंडा हो जाये और आपको आपके Phone को खोना पड जायें ।

Phone Cooler का इस्तेमाल करें

Phone Cooler Specially Phone को ठंडा करने के लिये बनाया जाता है और Phone Heat Sink Technology पे काम करता है जिससे आपका Phone ठंडा रहेगा ।

अगर आपके पास Phone Cooler नही है तो आप Amazon से सस्ता एवंम अच्छा Phone खरीद सकते हो क्योंकि बार बार परेशान होने से अच्छा आप एक बार इसका समाधान कर लें ।

अन्य पढे : Developer Option कैसे चालु और बंद करते है?

Play Store Download & Update कैसे करें ?

Mobile Phone में App कैसे छुपाए ?

Phone को पंखे की हवा मे रखें

अगर आपको लगता है की आपके Phone के लिये Phone Cooler सही नही है तो आप आपके Phone को पंखे की हवा मे रख सकते हो इससे आपका Phone ठंडा हो जायेगा ।

पंखे की हवा मे आपका Phone थोडा धीरे ठंडा होगा लेकिन इससे आपके Phone मे कोइ दिक्कत नही आयेगी ये Phone जल्दी ठंडा करने का एक बहेतर Option हो सकता है

अन्य पढे : Google Assistant से बात कैसे करें ?

FAQ – अक्शर पुछे जाने वाले सवाल

Mobile को धूप में रखने से क्या होता है ?

अगर आप आपके Phone को धूप में रख दोगे तो आपका Phone बहोत जल्दी गर्म हो जायेगा और उसकी वजह से आपका Phone मेंं कुछ Functions Phone ठंडा होने तक ठीक से काम ना करें ।

Mobile गर्म होने की Main वजह कौन सी है ?

वैसे तो Phone गर्म होने की बहोत सारी वजह होती है लेकिन बात करेंं Main वजह की तो Phone गर्म होनी की मुख्य वजह Phone की अंदर की Heat समय पर बहार न निकल पाना ही होती है ।

Conclusion – निष्कर्ष

मुझे आशा है की अब आपको पता चल गया होगा की आखिर थोडा सा इस्तेमाल करने पे भी आपका Phone गर्म क्यों होता है और आपको मैंने Phone को ठंडा कैसे करें उसका भी समाधान बता दिया जो आपको आपके Phone को ठंडा रखने में बहोत मदद करेगा ।

1/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *