15+ Advantages of Android in Hindi

Advantages of Android in Hindi: अभी के समय मे लगभग हरेक घर में एक Android Phone है लेकिन उन सब मे से कुछ चुनिंदा लोगो को ही असल मे Advantages of Android के बारे मे पता होता है ।

उसी चीज को ध्यान मे रखते हुए आज मे Advantages of Android in Hindi को लिख रहा हु ताकि मेरे इस Article के माध्यम से कुछ Android Users जान पाये की Android के Advantages क्या है ।

Advantages of Android in Hindi

Millions of Apps

Android का सबसे पहला फ़ायदा तो ये है की हमे Android मे लाखो Apps का Options मिलता है जिससे हमे Android Phone के लिये हरेक प्रकार की Apps मिल जाती है और उससे भी अच्छा हमे Same Types की बहुत सारी Apps मिल जाती है जिससे हमारी पसंदीदा Apps को Use कर सकते है ।

अगर हमे कोइ भी Apps चाहिये तो हमे वो Play Store पे मिल जाती है जिसपे हरेक Apps की Security Check होने के बाद Publish होती है जिससे हमारे Phone का Hack होने का खतरा थोडा कम हो जाता है ।

Android Operating System एक Open Source Operating System है जिससे कोइ भी Android Developer Android Apps बना सकता है जिससे हमे नये नये Features के लिये Apps मिल जाती है ।

Third-Party Apps Support

अगर हमे Playstore से Apps Download ना करना हो या फ़िर हमे कोइ Local Business की Apps हमारे Phone मे Install करनी हो तो उसे बिना कोइ दिक्क़त के हमारे Phone मे APK के माध्यम से Install कर सकते है जिससे Local Businesses को Playstore पे App Publish नही करनी पडती ।

उसके अलावा कुछ Apps को Google Allow नही करता लेकिन वो हमारे काम की हो तो हम उस Apps की APK को Download करके या फ़िर दूसरे Phone से हमारे Phone मे उस APK को डाल के उसे हमारे Phone मे Install कर सकते है ।

Most Things in Notifications

हमे Android Phone मे Apps, Messages, Emails, Low Battery, Storage Full जैसी हरेक जरूरी जानकारी की Notifications बहुत ही अच्छे से समय पर Show हो जाती है जिससे हमारी कोइ भी जरूरी Notification Miss ना हो ।

उसके अलावा हमे Notification Bar मे जरूरी Shortcuts मिल जाते है जिससे हमे छोटे छोटे काम के लिये Settings मे जाने की जरुरत नही पडती है उससे हमारा बहुत सारा कीमती समय Save हो जाता है ।

Share Internet

Android Operating System का एक ओर बहुत ही अच्छा Feature ये है की हम इसमे हमारे Phone के Internet को दूसरे के साथ Share कर सकते है जिससे हम किसी भी समय बिना Internet का Recharge किये दूसरे Phone के Internet चला सकते हो ।

अगर हमारे पास 2 Phones हो या फ़िर हमारे घर मे 2 Phones को लेकिन दूसरे Phone मे कभी कभी ही Internet की जरुरत पडती हो ऐसे मे हम हमारे Phone से Internet Share करके दूसरे Phone मे बिना Internet का Recharge किये Internet चला सकते है जिससे हमारे पैसे भी बच जाते है ।

ज्यादा Phone Models

Android एक Open Sources Operating System है जिससे उसके Source Codes मे कोइ भी Company बदलाव करके उसमे ज्यादा Features Add कर सकते है जिससे हमे हरेक Mobile Manufacturer Company के द्रारा Launch किये जाने वाले नये नये Phone Models देखने को मिलते है ।

अगर हमे नया Android Phone खरीदना हो तो हमारे पास हमारे Budget के हिसाब से बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जिससे हमे जैसा भी Phone पसंद हो वैसा ही हम Phone खरीद सकते है वो भी हमारी पसंदीदा Company का ।

Memory बढाने का विकल्प

हमे Android Phones मे अलग से SD Card लगाने का Option दिया जाता है जिससे ज्यादा Storage की Requirement पडने पर हम Phone मे SD Card (Memory Card) लगा के हमारे Phone की Storage को बढा सकते है और हमारे Phone मे ज्यादा गेम डाउनलोड, गाना डाउनलोड करके रख सकते है ।

जब हम कोइ नया Phone लेते है तब उसमे Fixed Storage दिया जाता है और समय के साथ हम हमारे Phone मे जरूरी Documents या फ़िर पुराने Photos-Videos को Save करते है जिसकी वजह से हमारे Phone का Storage Full हो जाता है तब हम Phone मे Memory Card लगा सकते है ।

कम Price मे बडी Screen का Options

ज्यादा Competition के चलते हमे Budget Phone मे भी बडी Screens का Option मिल जाता है जिससे हम हमारे Budgets मे बडी Screen वाला Phone खरीदकर उसका मजा ले सकते है ।

अगर हम Apple से Compare करे तो हमे Android Phone की Screen सस्ती आती है जिससे हमे कम Price Range मे भी अच्छी और बडी Screen वाले Phone मिल जाते है जिसे हम खरीद सकते है ।

Multi Tasking

अगर आप अच्छी Specification वाला एक Android Phone खरीदते हो तो आप उसमे एक साथ बहुत सारे काम कर सकते हो क्योंकि आपको उसमे ज्यादा Multi Tasking का Option मिलता है ।

इस Feature की मदद से हम हमारे Phone मे एक साथ बहुत सारी Apps को Smooth तरीके से चला सकते है जैसे की हम हमारे Phone मे गाना सुनते हुए दूसरा भी काम कर सकते है या फ़िर हम Phone की Screen Split करने एक Screen पे 2 Apps चला सकते है ।

Multiple Widgets

अगर हमे हमारे Phone की Screen पे कोइ Apps या फ़िर किसी चीज का Shortcut Add करना हो जिससे उसकी जानकारी हम बिना Apps को Open किये जान सके तो हम उसके लिये Screen पे Widgets Add कर सकते है ।

Android Operating System हमे हमारे Phone की Screen पे Multiple Widgets Add करने का Option देता है जिससे हम जरूरी Apps जैसे की Time-Date, WhatsApp Chat के Widgets Add करने हमारा बहुत सारा समय बचा सकते है ।

Foldable Device

Android Version 9 तक हमे Foldable Phone का Support नही मिलता है लेकिन जैसे जैसे Technology पे प्रगति हो रही है वैसे वैसे Android O.S. मे भी नये नये Features Add हो रहे है ।

Android 10 के Launch के साथ साथ हमे Android Phone मे Foldable Screen का Features भी Introduce करवाया गया है जिससे हमे अभी के समय मे बहुत सारे Foldable Android Phones देखने को मिलते है लेकिन हर कोइ उसे afford नही सकता क्योंकि वो थोडे से Expensive आते है ।

ज्यादा Language का Support

Android मे हमे दूनिया की लगभग सभी Main Language का Support देखने को मिलता है जिससे हम हमारे Phone को हमारी Local Language मे भी इस्तेमाल कर सकरे है ।

अगर हम India की बात करें तो Phones के जो भी Indian Units आते है उसमे हमे हिंदी के साथ साथ हमारे भारत की बहुत सारी भाषाओं का भी Support देखने को मिलता है जिससे जिस Android Phone Users को English समझने मे दिक्क़त होती है वो भी आसानी से Phone Use कर सके ।

ज्यादा बेहतर Community Support

अगर हमे कोइ भी बात का Support चाहिये हो हमे बहुत सारे Android Developers की Community का Support देखने को मिलता है जिससे हमारी कोइ भी परेशानी का समाधान हमे बडी ही आसानी से मिल जाता है ।

उसके अलावा आप एक Android Developer बनना चाहते हो तो आपको Android Community Join कर लेना चाहिये क्योंकि Android Developer Community बहुत ही बडी है जो की आपको आपके Codes को Check करके उसमे कोइ गलती हो तो उसको Solve करने मे भी Help करते है ।

Add New Features And Remove Unwanted Features

Android हरेक Android Version के Release के साथ उसमे नये नये Features Add करते है जिससे आप नये नये Features को Use कर सके और उसके साथ अगर कोइ Unwanted (बिना काम का) Feature हो तो उसे समय समय पर Remove भी करते है ।

इसकी वजह से हमे नये नये Features के साथ साथ पुराने बिना काम के Features या फ़िर Unwanted चीजों को Remove करके Optimize करने की वजह से हमे ज्यादा बेहतर Performance मिलता है ।

Open Source

Android एक Open Source Operating System है जिसकी वजह से हमे अलग Developers के द्वारा Add किये गये और Optimize किया गया एक Operating System देखने को मिलता है उसके अलावा हमे ज्यादा Secured Phone Use करने मिलता है ।

Android Apache License के Under आता है जिससे अलग अलग Mobile Companies Original Android के Source Code मे बदलाव करके उसमे ज्यादा Features Add कर सकते है और उसके अलावा Android के UI (User Interface) मे बदलाव करके हमे Easily Operate होने वाला Phone प्रदान करवाया जाता है ।

Cloud Storage

आपको Android मे Gmail और Google के दूसरी Cloud Services मिलती है जिसकी मदद से आप बहुत सारी चीजों को आपके Google Account के साथ Sync कर सकते हो ।

उसकी वजह से आप आपके सभी Data को जिस Device मे जहा चाहो वहा पे आपके Google Account को Login करके Access कर सकते हो और आपको ये सारी Services Google के द्वारा Android मे Free of Cost मिल जाती है ।

Android Developers की High Demand

अगर आप एक Android Developer बन जाते है तो आपको बहुत ज्यादा Paying Job मिल सकती है क्योंकि अभी के समय मे Android Developers की बहुत ही ज्यादा Demand है और Future मे Android Developers की Demand ओर भी ज्यादा बढने वाली है ।

Android एक Open Source Operating System है इसकी वजह से आप आपकी खुद की Android Apps भी बना सकते हो या फ़िर आप अच्छे Android Developer हो तो आपको Android Apps Develop करने की बहुत सारी Deals मिलेगी ।

Backup And Restore Apps

आप Android Phone मे आपके सभी Apps का Backup ले सकते हो जिससे अगर आपके Phone के साथ कुछ गलत हो जाये या फ़िर गलती से आपका Data Delete हो जाये तो आप उसको आपके Android Phone मे आसानी से Restore कर सकते हो ।

इसलिये आपको आपके Phone का Backup लेना ही चाहिये जिससे आपके Important Data को खोना ना पडे जिसके लिये आप Android Phone का Backup कैसे लें Article पढ सकते हो उसकी मदद से आप सारे Data का Backup ले सकते हो ।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

एंड्राइड का वर्तमान संस्करण कौन सा है?

एंड्राइड का वर्तमान संस्करण 12 है जो की पिछले साल यानि की 2021 मे Launch किया गया था ।

क्या किसी एंड्रॉयड संस्करण का नाम नहीं है?

Android Versions के नाम ज्यादातर कुछ मिठाइ या फ़िर Cookies के नाम पे से रखा जाता है जिससे उसे याद रखने मे आसानी हो सके ।

Android का मालिक कौन है?

Android को Google के द्वारा Develop यानि की बनाया गया है इसलिये हम ये कह सकते है की Android का मालिक Google ही है ।

Conclusion (निष्कर्ष)

मैने आपको 16 Android Advantages बताये है जिससे आपको Android के Benefits के बारे मे कुछ नया जानने को मिला होगा इसलिये इस Important Information को अपने दोस्त-रिश्तेदार के साथ जरुर Share करें और आपको लगता है की हमने 15+ Advantages of Android in Hindi Article मे कुछ चीजे Miss कर दी है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है ।

1/5 - (1 vote)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *