अगर आप आपके Phone मे Chrome Extensions को Use करना चाहते हो तो आज मे आपको Chrome Extensions को Android Mobile मे कैसे Use करे उसकी Step By Step जानकारी देने वाला हु ।
इसलिए अगर आपको कोइ Chrome Extension पसंद है लेकिन आप उसे सिर्फ़ Computer मे इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन आज मे आपके लिये एक ऐसी Trick ले के आया हु जिसका इस्तेमाल करके आप आपके Phone मे भी आपके मनपसंद Chrome Extension Use कर सकते हो ।
Kiwi Browser की मदद से Chrome Extensions को Android Mobile मे कैसे Use करे ?
Kiwi Browser एक ऐसा Browser है जो की Chrome Extensions को Support करता है जिससे आप आपके Android Phone मे भी आपका Favorite Chrome Extension Use कर सकते हो ।
[STEPS] Kiwi Browser की मदद से Chrome Extensions को Android Mobile मे कैसे Use करे ?
- सबसे पहले आप Play Store से Kiwi Browser Install कर ले
- उसके बाद आप Kiwi Browser को Open कर ले
- अब आपको उपर Three Dots का Option दिखेगा उसपे Click करे
- वहा आपको Extensions का Section मिलेगा उसपे Click करे
- सबसे उपर आपको Developer Mode का Option मिलेगा वो Enable हो उस बात का ध्यान रखे
- उसके बाद आपको + (from store) वाले Section पे Click करना है या फ़िर Chrome Webstore पे जाना है
- वहा आपको जो भी Extension Add करना हो वो Search करे और उसपे Click करे
- उसके बाद आपको Add To Chrome पे Click करना है और OK पे Click कर दे
- अब आपके Phone मे वो Chrome Extension Add हो जायेगा और आप Kiwi Browser मे उस Extension को Use कर सकते हो ।
अगर आपको किसी Extension को Add करने के बाद Remove या फ़िर हटाना हो तो आपको Three Dots > Extensions वाले Section मे आ जाना होगा वहा पे आपने जितने भी Extensions Add किये होगे वो दिखायेगा उसमे से आपको जिसको हटाना हो उसके Side मे आपको Remove का Option होगा उसपे Click करके आप उस Extension को हटा सकते हो ।
Kiwi Browser की तरह ही आप आपके Android Phone मे Chrome Extensions Use करना चाहते हो तो आप Yandex Browser को भी Try कर सकते हो उसमे भी आपको Same Features मिलेगा ।
ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?
Free मे Android App कैसे बनाये ?
App Developer बनना है तो ये 7 चीजे सिख लो
Android Phone के लिये Best Chrome Extensions
Chrome Extensions हमे बहुत तरीके से मदद कर सकता है इसलिये मे आपको Android Phone के लिये Best Chrome Extensions के बारे मे जानकारी लाया हु ताकि आपको कही ओर जगह पे Search नही कर पडे ।
LastPass – Password Manger
अगर आप भी उन लोगो मे से है जो अलग अलग Online Sites के Passwords अक्सर भुल जाते हो तो आपको LastPass Chrome Extension बहुत काम मे आने वाला है क्योंकि LastPass आपके लिये Password Manager का काम करेगा ।
LastPass का इस्तेमाल करके आप अलग अलग Sites के लिये अलग अलग Passwords Set कर सकते हो और उसको आपके Phone मे ही Encrypted Files मे रखते है ताकि आपके Passwords को कोइ चुरा भी ले तो उसे पता ना करे पाये की Password क्या है ।
अगर आप किसी भी Online Site पे Account बना के Password और Username भुल भी जायेंगे तब भी LastPass आपके Username-Password को Automatically डालने का Option देता है ।
Download: LastPass (Free)
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Google Assistant से बात कैसे करें ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
Grammarly
अगर आप Online कुछ भी लिखते हो और आप चाहते हो की आप जो भी लिखे उसमे कोइ भी Spelling Mistakes ना हो तो आपको आपके Phoneमे Grammarly Extension Add कर लेना चाहिये ।
Grammarly आपको Online Spelling Checking का Feature देता है ताकि आपने अगर कोइ Assignment लिखा है तो उसमे सभी Spelling सही है कि नही वो आप Grammarly Extension की मदद ले सकते हो और ये आपको बिना कोइ Charge के Online Spelling Check करके देगा ।
अगर आप एक Student या फ़िर Job करते हो वहा आपको Typing का काम रहता है ऐसी Situation मे आपको भी के अभी आपके Phone मे Grammarly Extension Add कर लेना है क्योंकि वो आपका Spelling Check करने का बहुत सारा समय बचा लेगा ।
Download: Grammarly (Free)
Todoist
अगर आप कोइ ऐसा Extension ढूँढ रहे हो जिसमे आप List Add कर सको की आपको क्या क्या करना है और वो आपको समय समय पर याद दिलाता रहे की आपको अभी ये काम करना है ताकि आप कोइ काम को Miss ना करे ।
ऐसी परिस्थिति मे आपको Todoist Extension मदद कर सकता है क्योंकि Todoist आपको Teams App और Calendar के साथ भी Connect हो जाता है जिससे अगर आपको Team मे कोइ Meeting Join करना हो या फ़िर आपके Calendar मे कोइ Reminder Add करके रखा है उसकी भी Notifications देगा ।
आप चाहो तो कोइ भी Websites के Articles को भी Todoist मे Add कर सकते हो जिससे आपको जब भी वो Article पढना हो आप पढ सके उसके लिये आपको Add Website As Task वाले Section पे Click करना होगा ।
अगर आपको Tasks Add करना हो तो आप वहा पे Click करके रखे उसके बाद आप Add To Todoist पे Click करे और सभी Todoist Task की List देखने के लिये आपको Todoist के Icon पे Click करना होगा ।
Download: Todoist (Free)
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?
Phone की Pattern Lock कैसे तोडे
Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?
Bitmoji
अगर आप आपके Phone मे Customized Avatar बनाना चाहते हो आप आपके Phone मे Bitmoji Extension को Add कर सकते हो जिसकी मदद से आप आपके Personal Emojis बना सकते हो और आप उसे Email, Social Media सब जगह पे इस्तेमाल कर सकते हो ।
उसके अलावा आप आपकी Personal Emojis के साथ कोइ Message बनाना चाहते हो तो वो भी आप Bitmoji की मदद से बडी ही आसानी से कर सकते हो ।
Download: Bitmoji (Free)
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या LastPass Extension को Android Phone मे इस्तेमाल करना Safe है ?
जी हा, आप बिना कोइ Tension के LastPass Extension को आपके Phone मे Use कर सकते हो क्योंकि वो सभी Passwords को Encrypted Form मे Save करता है जो की बिना Decrypt Key के पता नही किया जाता जो की Automatically Random होता है जिसका किसी को भी पता नही होता ।
क्या Chrome Extensions Phone मे Use करने से Phone Hang होता है ?
वैसे तो इसका जवाब हा भी है और ना भी क्योंकि अगर आपके Phone मे बस कुछ ही Extensions Add करके रखते हो तो आपके Phone के Performance पे कोइ फ़र्क नही पड़ेगा लेकिन आप बहुत सारे Extensions Add करके रखोगे तो हो सकता है आपका Phone थोडा बहुत Hang हो ।
क्योंकि ये तो साफ़ बात है की आप जितने Extensions Add करेगे उतनी आपके Phone मे उस Extensions को चलाने के लिये Power का Use होगा और वो आपके Phone मे उतनी ही Storage लेगा उसकी वजह से आपका Phone थोडा Slow चलना आम बात है अगर आप बहुत सारे Extensions Add करके रखते हो तो ।
अन्य पढे : Stock Android क्या होता है ?
Android System WebView क्या है ?
Conclusion (निष्कर्ष)
जैसे हम अपने Computer मे कोइ भी Extensions बडी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है उतनी ही आसानी से हम अपने Android Phone मे नही कर सकते क्योंकि उसके लिये कुछ Steps को Follow करना पडता है ।
अब आप Chrome Extensions को Android Mobile मे कैसे Use करे वो अच्छे से समज गये होगे उसके अलावा हमने Phone के लिये Best Chrome Extensions के बारे मे भी जाना फ़िर भी आपके कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पुछ सकते हो और आपको लगता है की ये जानकारी आपके दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इस Article को जरुर Share करे ।