OTG Cable क्या होता है और 9+ Cool चीजें जो आप OTG Cable से कर सकते हो
अगर आपको आपके Phone मे कोइ Pen drive लगानी होती है तब हमे अपने Phone मे OTG Cable की जरुरत पडती है और अगर आप ये जानना चाहते हो की OTG Cable क्या होता है या फ़िर आप ये जानना चाहते हो की OTG का Price क्या है तो आप इस Post को आखिर तक पढ सकते हो ।
Data Store करने के लिये USB Drive बहुत अच्छी चीज है लेकिन हम उसको Directly हमारे Phone मे Connect नही कर सकते क्योंकि वो हमारे Phone के लिये नही बनी है उसे सिर्फ़ Computer मे इस्तेमाल करने के लिये बनायी गयी थी ।
लेकिन अभी के समय मे हमारे Android Phones भी इतने Capable हो गये है की वो सभी USB Drives को Process या फ़िर Handel कर सकती है लेकिन उसके लिये हमारे पास कोइ Specific Port नही है और उसके लिये Specially नये Phones मे Port देना ना पडे इसके लिये OTG Cable को बनाया गया है तो चलिये अब जानते है की OTG Cable क्या होता है ।
OTG Cable क्या होता है ?
OTG का पुरा नाम On-The-Go है और हम OTG Cable को एक तरीके से एक Connector कह सकते है जो आपके Phone को USB Device से Connect करने मे मदद करता है ।
मान लो आपके पास एक Pen Drive है उसे आप आपके Phone के साथ Connect करना चाहते हो तो आपको उसके लिये कोइ भी Port नही मिलता है जहा आप उस Pen Drive को लगा सके उसके लिये हमे OTG Cable की जरुरत पडती है जो की USB To Micro USB या फ़िर USB To C-Type Connector है ।
अन्य पढे : बिना Number के Message कैसे भेजें
5G तकनीक क्या है और 4G 5G में क्या अंतर है ?
Google Assistant से बात कैसे करें ?
Phone मे Deleted Message कैसे वापस लाएं?
Phone पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
Phone मे OTG Support करता है कि नही वो कैसे पता करे ?
उपर हमने जाना की OTG Cable क्या होता है अब हम जानते है की आपके Phone मे OTG Cable Support करता है की नही वो Check करने का सबसे आसान तरीका ये है की आप आपके Phone की Specification को Official Website पे देख सकते हो ।
आप आपके Phone की Settings मे जा के भी ये Check कर सकते है की आपका Phone OTG Support करता है की नही उसके लिये आपको आपके Phone मे Settings > Bluetooth & Device Connections या फ़िर Settings > Additional Settings > OTG मे जा के भी Check कर सकते हो ।
उसके अलावा आप आपके Phone मे OTG Checker App install करके भी ये Check कर सकते हो की आपके Phone मे OTG Support करता है की नही ।
अगर आपको उपर के सभी तरीके को TRY करने के बाद भी आपको आपके Phone मे OTG Support करता है वो पता ना चले तो हो सकता है की आपके Phone मे OTG Support ना करता हो क्योंकि कुछ Company अपने Phone मे OTG Support का Feature नही देते है ।
हमे OTG Cable की क्यो जरुरत पडती है ?
अगर हम बात करे हमारे Phone की तो हमे हमारे Phone मे USB To Micro-USB या फ़िर USB To Type-c Port मिलता है जबकि USB Devices मे ज्यादातर हमे Full-Size USB मिलता है जिसकी वजह से हम उसको अपने Phone के साथ Directly Connect नही कर सकते ।
अगर आपको आपके Phone मे कोइ भी USB Device Connect करना हो तो आपको उसके लिये OTG Cable की जरुरत पडती है तभी आप उस Device को आपके Phone से Access कर सकते हो ।
वैसे अभी Market मे ऐसी भी USB Drives आ गयी है जो Micro USB या फ़िर USB Type-C के साथ भी आती है लेकिन अगर आपके पास कोई पुरानी USB Drive है तो सीधी सी बात है की वो आप आपके Phoneमे Direct Connect नही कर सकते ।
ये बात हो गयी हमे OTG Cable की क्या जरुरत पडती है अब हम जानते है की हम OTG Cable की मदद से क्या क्या कर सकते है जो आपको जान के जरुर कुछ नया जानने को मिलेगा तो आप उसे जरुर पढे ।
अन्य पढे : Android Phone मे GIF कैसे बनाये ?
Phone की Pattern Lock कैसे तोडे
Phone मे Network Setting Reset कैसे करें ?
हम OTG से क्या क्या कर सकते है ?
अगर आप OTG Cable की मदद से आपके Phone के साथ क्या क्या कर सकते हो वो आप नीचे Details मे पढ सकते है और क्या पता आपको उन मे से कुछ बात पता भी ना हो ।
1. Flash Drives और External Hard Drives को Phone से Connect करना
अगर आप आपके Phone मे External Hard Drives और Flash Drives जैसे की Pen Drives, Hard Disks Connect करना चाहते हो तो आप OTG Cable के माध्यम से कर सकते हो ।
आपके पास कोइ Pen Drive या फ़िर Hard Disk है ओर आपको जळी से ये Check करना है की वो सही से काम कर रही है की नही तो आप उसे आपके Phone से Connect करके Check कर सकते हो ।
हो सकता है की आप जिस Hard Drive को Check करना चाहते हो उसको अलग से Power की Requirement हो और ऐसा भी हो सकता है की वि सही होने के बावजूद भी आपके Phone मे काम ना करे ।
आप जिस भी USB Drive आपके Phone के साथ Connect कर रहे हो वो अगर FAT32 और NTFS Format मे होगी तभी वो आपके Phone मे Support करेगी इस बात का ध्यान रखे ।
उसके अलावा आपको Data Transfer करना है तो आप OTG Cable की मदद से USB Drive से ले सकते हो और आपको उसके लिये Computer की भी जरुरत नही पडती ।
अन्य पढे : Phone मे Java Games कैसे चलाये
Phone मे Zip Files को Unzip कैसे करे
Dark Mode और Night Mode में क्या फर्क है ?
2. Phone मे Controller के साथ Video Game खेल सकते हो
बहुत सारे अभी के नये Controller Android Phone मे Support करता है लेकिन ऐसे बहुत सारे पुराने Controller भी है हो आपके Phone से साथ Directly Connect नही होते तो उसको आप OTG Cable की मदद से Connect करके Video Games खेल सकते हो ।
अगर आपका Phone Rooted है तो आप आपके Phone के साथ PlayStation Controllers को भी Connect कर सकते हो और आपके Phone से PlayStation का मजा ले सकते हो ।
3. Phone को Keyboard और Mouse के साथ Control कर सकते हो
अगर आप आपके Tablet को Laptop की तरह इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप उसमे Keyboard और Mouse को OTG Cable की मदद से Connect कर सकते हो ।
आप Wireless Mouse और Keyboard का भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन उसमे आपको उतना Accurate Speed नही मिलेगी क्योंकि Wireless Connections मे कही ना कही थोडा बहुत Connection Slow होता है जिससे आपको थोडा सा Legging का Issue देखने को मिल सकता है ।
अन्य पढे : Mobile से Virus कैसे निकाले ?
Android Phone में Screenshot कैसे लेते है ?
4. Phoneसे Direct Printer Connect करके Print कर सकते हो
अगर हमारे Phone मे कोइ File है जिसकी हम Print निकालना चाहते है तो सबसे पहले हमे उस File को Computer मे Copy करना होगा उसके बाद हम उसे Printerके जरीये Print कर सकते हो ।
लेकिन आपके पास कोइ USB Plug-and-Play Printer है तो आप उसे OTG Cable के माध्यम से आपके Phoneके साथ Connect कर सकते हो और आप Directly आपके Phone से ही Print का Command दे के आप Phoneकी Files की Print Out निकाल सकते हो ।
अगर आपके Printer मे WiFi की Facility है तो वो बात अलग है लेकिन ज्यादातर Printers मे हमे WiFi का Support देखने को नही मिलता खासकर Budget Printers मे ऐसी Situation मे हम OTG Cable का इस्तेमाल करके हम Directly हमारे Phone से Print Out निकाल सकते है ।
5. अपने Phone से DSLR Camera को Control कर सकते हो
अगर आप एक Photographer है तो आपको ये Feature कुछ ज्यादा ही पसंद आयेगा क्योंकि आप अपने DSLR Camera को Android Phone से भी Control कर सकते हो ।
आप Directly आपके Phoneसे DSLR Camera मे Focus, Shutter Speed और आप Capture भी कर सकते हो उसके लिये आपको आपके Phone मे DSLR Controller App Install करना होगा ।
ये App Nikon के कुछ Cameras और कुछ कुछ Sony Cameras को Support करता है चाहे वो Officially Support ना करता हो लेकिन आपको उसके लिये लगभग ५००रु खर्च करना पड़ेगा फ़िर भी आप एक DSLR Camera Owner हो आपको ये App बहुत काम मे आने वाला है ।
अन्य पढे : WhatsApp कैसे बनाये ?
बिना Number के WhatsApp कैसे चलाएं
6. DSLR से Photos को Directly Android Phone मे Transfer कर सकते हो
अगर आप Camera से Photos को बिना Computer या फ़िर बिना Card Readerके Phone मे Transfer करना चाहते हो तो आप OTG के माध्यम से कर सकते हो ।
आपके पास एक USB Cable होना चाहिये जो आपके DSLR से और OTG से Connect हो सके और उसके बाद आप जो Photos चाहो वो Transfer कर सकते हो ये तरीके से आप बिना Computer के भी बडी ही आसानी से Data Transfer कर सकते हो ।
7. Music Instruments को Connect करके Play कर सकते हो
अगर आपके पास MIDI-Compatible Music Instruments है तो आप उसे OTG Cable की मदद से आपके Phone से Connect करके इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की Music Keyboard ।
आप चाहो तो उस Music Instrument से Music बना भी सकते हो वो आप आपके Phone मे Save भी कर सकते हो और उसके अलावा उसे थोडा बहुत Control भी कर सकते हो ।
छोटे MIDI Keyboards आपके Phone के Power से भी चल जाते है और कुछ बडे Keyboards को अलग से Power की Requirement पड सकती है उसके साथ ये भी Check कर ले वो Keyboard OTG को Support करता हो और आपको External Adapter की भी आवश्यकता पड सकती है ।
अन्य पढे : Phone को Webcam की तरह कैसे Use करें ?
Mobile कितना पुराना है कैसे जाने ?
8. Directअपने Phone मे Audio Record कर सकते हो
अगर आपके पास कोइ USB Mic है तो आप उसे OTG Cable की मदद से आपके Phone मे Connect करके Direct आपके Phoneमे Audio Record कर सकते हो ।
अगर आपके पास कोइ Professional Mic है जो की USB की मदद से आपके Computer मे Connect होता है उसे आप आपके Phone का Mic की तरह इस्तेमाल करके उसी Level की Audio Recording कर सकते हो जितनी आप Computer से Connect करके कर सकते हो ।
9. Ethernet Cable के जरिये Internet इस्तेमाल कर सकते हो
Wireless Connectionसे Wired Connect कितना Fast होता है वो बताने की जरुरत नही है क्योकि लगभग सब को पता है की Wired Connection मे Wireless Connectionके मुकाबले बहुत की कम Data Loss होता है जिसकी मदद से हमे ज्यादा Speed मिलती है ।
अगर आपके घर मे कोइ Broadband लगा है तो आपको आपके Computer मे Ethernet के जरिये Internet इस्तेमाल करते होगे और आप Mobile मे WiFi के जरिये Use करते होगे लेकिन हमेशा आपको Computer मे Phone के मुकाबले ज्यादा Speed मिलती होगी क्योंकि उसमे Ethernet के जरिये Internet आ रहा है ।
इसलिये अगर आपके घर मे Broadband लगा हुआ है तो आपको एक USB-C To Ethernet Adapter ले सकते हो क्योंकि जब आप आपके घर मे होगे आप उसका इस्तेमाल करके Full Internet Speed का मजा ले सकते हो ।
Note: OTG से Ethernet Connection हर Phones के लिये काम नही करता है इसलिये आपको ये पता कर लेना है की आपका Phone ये Feature Support करता है की नही ।
ये भी पढे : Call Recording कैसे चालु करें ?
Phone मे Widgets कैसे Add करते है ?
10. Reverse Charge Your Phone Android Phone
अगर आपके Phoneमे Wireless Reverse Charging का Feature है तो आप QI-Compatible Smartphone को आपके Phone के Back मे रख के दुसरे Phone को Charge कर सकते हो ।
अगर आपके Phone मे ये Feature Support नही करता तो आप आपके Phone मे OTG का इस्तेमाल करके आपके Phone से दुसरे Phone को Charge कर सकते हो ।
अपने Phone से दुसरे Phone को Charge करने के लिये सबसे पहले आपको आपके Phone को OTG Cable के माध्यम से Connect करना है उसके बाद आपको दुसरे Phone को OTG Port के साथ Connect करे ।
ये Process से आप आपके दुसरे Phoneको Charge कर सकते हो लेकिन ये Charging Normal के मुकाबले बहुत Slow होगा इसलिये आपको थोडा ज्यादा समय भी लग सकता है ।
ये भी पढे : USB Debugging क्या है ?
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
क्या हरेक Phone मे OTG Cable Support करता है ?
नही, ऐसा बिलकुल नही है की आपके Phone मे OTG Cable १००% Support करता ही होगा क्योंकि पुराने Phones मे आपको OTG का Support नही मिलता था इसलिये अगर आपके पास पुराना Phone है तो आपके Phone मे OTG Support ना करता हो और अगर आपने १-२ साल पहले ही Phone लिया है तो बहुत ज्यादा Chances है की आपके Phone मे OTG Support करता हो ।
हमारा Phone OTG Support करता है की नही वो कैसे पता करे ?
इसके लिये आप Official Website पे आपके Phone के Specifications Check कर सकते हो उसके अलावा आप आपके Phone की Settings मे जा के भी Check कर सकते हो जो की मे आपको बता ही चुका हु ।
OTG का Price क्या है ?
अगर बात करे की OTG का Price क्या है तो इसका कोइ Perfect जवाब नही है क्योंकि आपको ५०रु से ले के ४००-५००रु के भी OTG मिल जायेगा, अगर आपको ज्यादा बेहतर Quality चाहिये तो आप Original OTG Cable ही ले चाहे उसकी थोड़ी Price ज्यादा हो क्योंकि वो आपको उतनी ही ज्यादा Performance देगा ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो आज हमने जाना कि OTG Cable क्या होता है, Phone मे OTG Support करता है कि नही वो कैसे पता करे, OTG Cable से हम क्या कर सकते है और हमने ये भी जाना की OTG का Price क्या है, अगर आपको लगता है की हमसे कोइ जानकारी छुट गयी है या फ़िर आपके कोइ सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते है और हमारे द्वारा दी गइ जानकारी आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ इसे जरुर Share करे ।