आज हम Android मे देखा गया नया AbstractEmu Malware क्या है और हम AbstractEmu Malware से कैसे बचे उसके बारे मे बात करने वाले है ।
जैसे ही हमको पता है की Android मे आये दिन कोइ ना कोइ Malware / Virus आता ही रहता है लेकिन कोइ Malware ऐसे होते है जो की हमारे लिये बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकते है इसलिए आज मे आपको AbstractEmu Malware के बारे मे बताने वाला हु ताकी आप इससे अपने Phone को Hack होने से बचा सके ।
AbstractEmu Malware क्या है ?
AbstractEmu Malware हाल ही मे अलग अलग App Store पे पाया गया है जो की आपके Phone मे आने के बाद आपके Phone को Control कर सकता है क्योंकि वो आपके Phone मे दूसरी Apps के जरिये आता है और आपके Phone का Root Access Gain कर लेता है जिससे वो आपके पूरे Phone को Control कर सकता है ।
TangleBot Malware और Pegasus Spyware की तरह ये भी आपके Phone का सभी Data चुरा सकता है इसलिये आपको इसलिये आपका AbstractEmu Malware क्या है वो जानना बहुत जरुरी हो जाता है ।
AbstractEmu Malware सिर्फ़ Play Store मे ही नही लेकिन वो Amazon App Store, Samsung Galaxy Store, Aptoide और Apkpure मे भी पाया गया है जो की आपके Phone को पुरी तरीके Hack कर सकता है ।
AbstractEmu Malware आपके Phone पे पुरा Control पा लेता है
अगर आपके Phone मे AbstractEmu Malware आ जाये तो वो आपके Phone पे Root Access के जरिये आपके पूरे Phone पे Control पा सकता है ।
Google के द्वारा आये दिन कोइ ना कोइ Security Related Updates आते रहते है और जैसे जैसे Technology Improve होती जा रही है वैसे वैसे उसमे नयी नयी Bugs भी आती जा रही है और Hackers उसी का फ़ायदा उठा के आपके Phone को Hack कर लेते है ।
AbstractEmu Malware अभी तक 19 Apps मे पाया गया है जिसमे Lite Launcher खास है जो की Play Store से 10,000 से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है इसलिये अगर आपने आपके Phone मे Lite Launcher Install करके रखा है तो आप अभी उसे Uninstall कर दे और जरुरी Files का Backup लेके आपके Phone को Reset कर दे ।
AbstractEmu Malware कैसे काम करता है ?
AbstractEmu Malware आपके Phone मे आते ही सबसे पहले आपके Phone का Root Access Gain करता है और आपको पता भी नही लगेगा की कब AbstractEmu Malware आपके Phone की बहुत सारी Settings Change कर देता है जिससे AbstractEmu Malware को आपके Phone का पूरा Control मिल जाता है ।
AbstractEmu Malware आपके Phone मे लगभग सब काम कर सकता है जैसे की आपके Phone का Password Reset करना, आपके Phone को Lock करना, आपके Phone मे आने वाली सभी Notifications को Read करना और उससे भी ज्यादा खतरनाक आपके Phone से आपका Phone की Screen Record करना या फ़िर आपके Phone का Screenshot लेना ।
उसके अलावा AbstractEmu Malware आपके Phone का Camera से Photo या फ़िर Video भी Record कर सकता है जो की आपकी Personal Security मे बहुत बडा Issue बन सकता है ।
जैसे की मैने आपको उपर बताया की AbstractEmu Malware सबसे पहले आपके Phone का Root Access Gain करता है जिसकी वजह से वो आपके Phone मे जब भी कोइ नयी Permission की Requirement होती है तब वो अपने आप उसे Allow कर देता है और आपको पता भी नही लगेगा की कब आपके Phone मे वो Permission Allow हो गइ है ।
AbstractEmu Malware की ज्यादा Permissions मतलब ज्यादा नुकसान
अगर आपके Phone मे गलती से भी AbstractEmu Malware आ जाता है तो वो आपके Phone को तीन Stages मे नुकसान पहुंचा सकता है जिसके बारे मे आपको नीचे बताता हु जिसको आप जरुर पढे ।
सबसे पहले Stage मे आपके Phone मे आपको Settings Storage नाम का Malware आता है जो की आपके Phone मे Contacts, Call Logs, SMS Messages, Location, Camera और Microphone को Access कर सकता है उसके जरिये वो आपका Data चुरा सकता है ।
जैसे की मैने आपको उपर बताया की AbstractEmu Malware आपके Phone मे Root Access Gain कर लेता है तो आपके Phone मे Password Reset करना, Screenshot लेना, Screen Record करना, Notifications Read करना, Google Play Protect को Disabled करना और भी बहुत कुछ कर सकता है ।
AbstractEmu Malware का असली मकसद तो अभी तक पता नही चला है लेकिन बाकी सारे Malware की तरह ये भी आपके Passwords, Credit Card की Details और आपकी नीजी जानकारी चुरा के उसी से पैसे कमाना है ऐसा माना जा रहा है जो की काफ़ी हद तक सही भी है ।
AbstractEmu Malware से कैसे बचे ?
अगर आपको AbstractEmu Malware से बचना है तो आपको सिर्फ़ Play Store से ही Apps को Install करना है और हो सके को नयी नयी Apps Market मे आ रही है उसे आपके Phone मे Install ना करे, खासकर वो Apps को Install करने से बचे जो ज्यादा Popular ना हो ।
अगर आपको कोइ App अनजान लगे या फ़िर आपको लगे की इस App के जरिये आपके Phone मे AbstractEmu Malware आ सकता है तो ऐसी Apps को आपके Phone मे Install ना करें ।
आपको अगर कोइ APK भेजे तो आप उसे आपके Phone मे कभी भी Install ना करे क्योंकि ऐसी Apps के जरिये Malware आने का खतरा सबसे ज्यादा होता है ।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो आज हमने AbstractEmu Malware क्या है, AbstractEmu Malware कैसे काम करता है उसके बारे मे जाना फ़िर भी आपके मन मे इससे Related कोइ सवाल है तो आप नीचे Comment करके हमसे पुछ सकते हो और हो सके तो इस Article को आपके दोस्तों के साथ Share करे ताकी वो भी AbstractEmu Malware के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके ।